बुधवार, जुलाई 19, 2023

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की ब्लॉक देसही देवरिया कार्यकारिणी का हुआ गठन. एहसान-उल-हक बने ब्लाक संयोजक


आज दिनांक 19 जुलाई 2023 दिन बुधवार को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की ब्लॉक देसही देवरिया इकाई के कार्यकारिणी का गठन बीआरसी परिसर में सैकड़ों शिक्षकों के उपस्थिति में किया गया। सभी पदाधिकारियों को सर्वसम्मति से उनके पद पर मनोनीत किया गया। एहसान-उल-हक को संयोजक,  शिव कुमार,शैलेश तिवारी,सत्येंद्र पटेल, मृत्युंजय कुशवाहा को सह- संयोजक, सौरभ वर्मा को ब्लाक मीडिया प्रभारी एवं रितेश सिंह को सदस्यता प्रमुख के पद पर मनोनीत किया गया। कार्यक्रम का संचालन धनन्जय पाठक व जितेंद्र प्रजापति ने किया।

इस अवसर पर गोरखपुर मंडल के मंडल संयोजक  राजेश शुक्ला ने कहा कि महासंघ शिक्षा, शिक्षक, शिक्षार्थी और समाज सबके लिए ईमानदारी से कार्य करते है। मठाधीश बने संघ व उनके आकाओं के दिन लद चुके है। अब महासंघ शिक्षक की हर लड़ाई ब्लॉक से प्रदेश व देश स्तर तक लड़ेगा।


 राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ देवरिया के जिला संयोजक जयशिव प्रताप चन्द ने कहा कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने
वर्तमान समय में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ शिक्षा एवं शिक्षक हित में देश का सर्वप्रमुख शिक्षक संगठन है और प्रदेश के प्राथमिक संवर्ग में यह मजबूती से अपने आप को स्थापित कर चुका है। महासंघ शिक्षक हितों के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नही करेगा।महासंघ ने सदैव स्वतः संज्ञान लेते हुए शिक्षक समस्याओं के निस्तारण का प्रयास किया है।

कुशीनगर जिले के राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला अध्यक्ष अविनाश शुक्ला ने कहा कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ही सिर्फ एक ऐसा संगठन है जो प्राथमिक से लेकर विश्वविद्यालय स्तर और तकनीकी संस्थान तक अपना प्रसार किया हुआ है। महासंघ शिक्षक की उम्मीदों पर अक्षरशः खरा उतरेगा।

युवा शिक्षक नेता श्री विवेक मिश्र ने कहा कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ सदैव यह निश्चित करेगा कि एक आम शिक्षक की समस्या अब राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की समस्या होगी। जिले में शिक्षक समस्याओं के त्वरित और प्रभावी समाधान के लिए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की सभी ब्लॉक इकाईयों का गठन एवं सक्रियता आवश्यक है। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ,शिक्षकों के सामान्य समस्याओं के समाधान के साथ ही यह भी सुनिश्चित करेगा कि उनका किसी भी स्तर पर शोषण न होने पाएं। इसके लिए जिले के साथ ही ब्लाक इकाईयों का सक्रिय एवं मजबूत रहना आवश्यक है। 

नवनिर्वाचित ब्लॉक संयोजक एहसान उल हक ने कहा कि शिक्षकों के हित में महासंघ द्वारा किए जा रहे कार्यों के कारण,जनपद में शिक्षकों का उसके प्रति निरंतर विश्वास बढ़ रहा है। महासंघ ने देवरिया जिले में जो कीर्तिमान स्थापित किया है व जिले स्तर पर महासंघ के कार्यो को देखकर ब्लॉक देसही देवरिया का शिक्षक महासंघ से जुड़ने को आतुर है।कार्यक्रम में देवरिया सदर, बैतालपुर, बरहज,भलुअनी व रुद्रपुर ब्लॉक के राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पदाधिकारीगण श्री सत्यप्रकाश त्रिपाठी,जितेंद्र साहू,देवेन्द्र सिंह,सतीश चन्द्र, संजय पांडे,राघवेन्द्र कुशवाहा,सगीर अहमद,प्रत्युष राय, राघवेन्द्र सिंह,दुर्गेश्वर मिश्र,उपेन्द्र सिंह,माखन प्रसाद,मनीष कुमार सिंह,अमरेन्द्र कुशवाहा,मारकंडेय मिश्र,प्रशांत तिवारी एवं जिला कोर कमेटी के सदस्यगण श्री अशोक तिवारी,ज्ञानेश यादव,शशांक मिश्र,नर्वदेश्वर मणि,प्रमोद कुमार कुशवाहा,आशुतोष मिश्र ,शिखर शिवम् त्रिपाठी,आशुतोष नाथ तिवारी अभिषेक जायसवाल,रजनीकांत त्रिपाठी,आशुतोष चतुर्वेदी,वागीश मिश्र की गरिमामयी उपस्थिति रही। 

इस अवसर पर राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक खुर्शीद अहमद,जयनाथ प्रजापति,  विशाल राय, प्रशांत जायसवाल, सत्यप्रकाश शर्मा, जहांगीर आलम, धनंजय कुमार पाठक, रामनिवास सिंह , रमेश कुमार जायसवाल, राजेंद्र यादव, अब्दुल कुद्दुस , एहतसामुल हक़, जितेंद्र प्रजापति, महफूज सिद्दीकी, सरफराज आलम,राजेश सिंह,ज़ुल्फ़िकार अली,राधेश्याम,रविदत्त,राम प्रसाद,अकादमिक रिसोर्स पर्सन नसरूदीन,अनवर सादात,शिक्षा मित्र संघ के अध्यक्ष अफ़ज़ल,अनुदेशक संघ के अध्यक्ष,अश्विन,सतीश सिंह,दिवाकर,आज़म,सतीश प्रजापति,अवधेश सिंह,दशरथ यादव मनोज मिश्र,बृजेश द्विवेदी,शशिभूषण चौबे,रणविजय सिंह, राहुल तिवारी,रामप्रताप सिंह, सौरभ मिश्रा, राधाकृष्ण शाही, संजीव यादव, विनय, कृष्ण मोहन सिंह,देसही के नाम में  अजीत, आनंद त्रिपाठी, उमेश सिंह ,शुभम शाही ,आरिफ के साथ देसही देवरिया विकासखंड के सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।

गुरुवार, जुलाई 13, 2023

टीम राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव से की शिष्टाचार भेंट

आज दिनांक 13 जुलाई 2023 को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा जिला संयोजक जयशिव प्रताप चंद के नेतृत्व में
बीएसए महोदया से शिष्टाचार मुलाकात कर पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत व अभिनंदन किया गया एवं साथ ही शिक्षकों एवं विद्यालयों से सम्बंधित विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु बीएसए महोदया को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। 

इस अवसर पर महासंघ ने बीएसए महोदया को जनपद के शैक्षणिक माहौल को और बेहतर बनाने के लिए सहयोग का आश्वासन दिया। साथ ही उनसे अनुरोध किया कि शिक्षकों से सम्बंधित विभिन्न समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु प्रभावी उपाय किये जायें। जिससे कि शिक्षकों को अपने कार्यों के लिए कार्यालयों के चक्कर न लगाना पड़े और वे अपने शैक्षणिक दायित्व का कुशलतापूर्वक निर्वहन कर सके।

ज्ञापन के प्रमुख बिंदुओं के अंतर्गत नवीन सत्र में पुस्तकों का वितरण जल्द से जल्द कराने, निरीक्षण में अनुपस्थित शिक्षकों शिक्षा मित्रों एवं अनुदेशकों के वेतन कटौती से पूर्व स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुए निस्तारण, गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों के निरंतर संचालन के कारण परिषदीय विद्यालयों में नामांकन और ठहराव पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ना, परिवार सर्वेक्षण और यू डायस प्लस पर विवरण अंकन जैसे गैर शैक्षणिक कार्यों के आधार पर शिक्षकों का वेतन बाधित ना किया जाना, वर्तमान में कृषि कार्यों में संलिप्तता के कारण छात्रों की कम उपस्थिति हेतु शिक्षक को उत्तरदाई न ठहराना, शिक्षकों को मिलने वाले अवकाशों का पोर्टल पर समयबद्धता से निस्तारण, अंतर्जनपदीय स्थानांतरण में स्थानांतरित शिक्षकों के एलपीसी व डाटा डिलीशन की प्रक्रिया जल्द पूर्ण कराना व विद्यालयों में साफ सफाई हेतु सफाई कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराना इत्यादि रहे।

इस कार्यक्रम के दौरान जिला संयोजक जय शिव प्रताप चंद, अशोक तिवारी, प्रियांशु श्रीवास्तव, विवेक मिश्रा,ज्ञानेश यादव, प्रमोद कुशवाहा, नर्वदेश्वर मणि, जितेंद्र साहू, अमृता मिश्रा, उपेंद्र सिंह,एहसान उल हक, संजय पांडे, सगीर अहमद, अविनाश मणि, अभिषेक जायसवाल, शशांक मिश्रा, आशुतोष नाथ तिवारी, शिखर शिवम, रजनीकांत, रामबहादुर सिंह आशुतोष मिश्रा, राघवेंद्र कुमार, विशाल राय,जितेंद्र प्रजापति, सत्यप्रकाश शर्मा, हेमंत राव,वागीश दत्त, प्रत्युष राय इत्यादि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नर्वदेश्वर मणि ने किया।

मंगलवार, जुलाई 11, 2023

Form 16 Deoria District Downlaod All Block

देवरिया जनपद के अध्यापक नीचे दिए गए लिंक पर जाकर अपने ब्लाक के FORM 16 को प्राप्त कर सकते हैं.

1 Baitalpur

2 Barhaj

3 Bhagalpur

4 Bhatani

5 Bhatpar Rani

6 Deoria Sadar

7 Gauri Bazar 

8 Lar

9 Rudrapur

10 Salempur

11 Tarkulwa

12 Desahi Deoria 

13 Pathardeva 

14 Rampur Karkhana 

15 Bhaluani