बुधवार, नवंबर 29, 2023

शिक्षक समस्याओं के समाधान हेतु राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने की बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिया ज्ञापन

दिनांक 29-11- 2023 को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की ज़िला कार्यकारिणी के वरिष्ठ शिक्षक नेता श्री अशोक
तिवारी,श्री नर्वदेश्वर मणि और श्री विवेक कुमार  मिश्र के नेतृत्व में आदरणीया बीएसए महोदया से मिला। 

पत्रक के प्रमुख बिंदु निम्नवत हैं-

♦️ विभिन्न ब्लाकों में कार्यरत शिक्षकों के चयन वेतनमान के संबंध में दो बार पत्रक देने के बाद आप द्वारा आज कोई आदेश निर्गत नहीं किया जाना निराशाजनक।

♦️ शिक्षा निदेशक बेसिक उत्तर प्रदेश के पत्रांक- शि.नि.वे. 55246- 342/ 2023- 24 दिनांक 01/11/2023 का संदर्भ ग्रहण करते हुए, बेसिक शिक्षा विभाग के अधीन दिनांक 01/04/2005 से पूर्व पूर्व नियुक्त ऐसे शिक्षकों का विवरण जिनकी नियुक्ति हेतु विज्ञापन दिनांक 01/04/2005 से पूर्व प्रकाशित हो चुका था, की सूचना समस्त विकास खंडों से मंगाकर आवश्यक कार्यवाही किया जाना। 

♦️अंतर्जनपदीय आए गुरुजनों के जुलाई व अगस्त माह के वेतन आदेश निर्गत करने हेतु। 

♦️ 50 से कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों पर अनावश्यक दवाव न डाला जाए एवं भविष्य में किसी भी प्रकार की कार्यवाही से अवमुक्त रखा जाए।

♦️ गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों का संचालन बंद कराते हुए, उसमें नामांकित छात्रों का नामांकन नजदीक के परिषदीय विद्यालय में कराया जाए। जिससे 50 से कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों में भी छात्र संख्या पर्याप्त हो जाए। 

♦️ बी॰एल॰ओ॰ का कार्य कर रहे शिक्षकों का वेतन कटौती एवं वेतन अवरुद्ध की कार्यवाही से उन्हें अविलंब अवमुक्त करते हुए वेतन भुगतान का आदेश जारी किया जाए।

♦️ खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा निरीक्षण के दौरान कमियां दिखाते हुए,विद्यालय पर कार्यरत समस्त स्टाफ का वेतन बाधित करने की संस्कृति पर आप द्वारा वेतन बाधित का आदेश निर्गत किया जा रहा है। जिससे शिक्षकों का उत्पीड़न हो रहा है। इस प्रकार की कार्यवाही पर रोक लगाया जाए।

♦️ ठंड के मौसम को देखते हुए बीआरसी एवं संकुल पर आयोजित होने वाली मासिक बैठकों का आयोजन विद्यालय अवधि में ही किया जाए।

♦️ कार्यरत शिक्षक संकुल का बकाया वार्षिक मानदेय का भुगतान किया जाए एवं जो रुचि न रखता हो ऐसे शिक्षक संकुल को प्रार्थना पत्र के आधार पर कार्यमुक्त किया जाए।

♦️ राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ देवरिया द्वारा दिए गए दिनांक 21 अक्टूबर 2023 के 11 बिंदुओं के पत्रक में से किन-किन बिंदुओं का समाधान किया गया है। कृपया स्पष्ट किया जाए।

उक्त बिंदुओं पर बीएसए महोदया द्वारा सकारात्मक सहमति के रूप में कहा गया कि-

👉चयन वेतनमान का आदेश यथाशीघ्र निर्गत हो जायेगा।

👉01/04/2005 से पूर्व के नियुक्त सभी शिक्षकों का ब्लाकों से सूचना मांगने हेतु आदेश निर्गत हो जायेगा।

👉बीएलओ पर हुई कार्यवाही को संबंधित अधिकारी की आख्या के आधार पर तुरंत कार्यवाही से अवमुक्त किया जाएगा।

👉संकुल शिक्षक के मानदेय हेतु परियोजना कार्यालय को पत्र भेज दिया गया है।

👉 अंतर्जनपदीय शिक्षकों के जुलाई एवं अगस्त 2023 के बकाया वेतन भुगतान हेतु यथाशीघ्र आदेश निर्गत हो जायेगा।


सादर-

टीम राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ,

जनपद-देवरिया।

मंगलवार, नवंबर 07, 2023

शिक्षक समस्याओं के समाधान हेतु राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने की बेसिक शिक्षा अधिकारी से मुलाक़ात

आज दिनांक 7/11/2023 को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का प्रतिनिधि मण्डल,ज़िलाध्यक्ष-श्री जयशिव प्रतापचंद के नेतृत्वमें आदरणीया ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदया से मिला। 

महोदया से पूर्व पत्रक के निम्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सकारात्मक चर्चा हुई-


🔸 छठ के अवकाश हेतु ज़िलाधिकारी महोदय को नोटशीट भेजवाना। 

🔸 चयन वेतनमान की फ़ाइल्स का त्वरित निस्तारण। 

🔸 पदोन्नति से संबंधित समस्त विवरण जल्द से जल्द ज़िला कार्यालय मंगाने एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु सहमति।

🔸 शहरी परिसीमन संबंधी अनुस्मारक पत्र आदरणीय उपजिलाधिकारी महोदय देवरिया को भेजने हेतु। 

🔸विभिन्न विकास खंडों के शिक्षकों के व्यक्तिगत समस्याओं को प्राथमिकता से निस्तारण हेतु। 


आप सब की सेवा में 24×7 तत्पर-
टीम राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ
जनपद-देवरिया।