गुरुवार, सितंबर 26, 2024

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिया ज्ञापन


आज दिनांक 26 सितंबर 2024 को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की टीम जिला संयोजक जयशिव प्रताप चंद के नेतृत्व में निम्न शिक्षक समस्याओं को लेकर जिला बेसिक एवं शिक्षा अधिकारी महोदया से मिला-

1. पूर्व और वर्तमान में हुए FLN  प्रशिक्षण का भुगतान किया जाए।

आश्वासन- जिस ब्लॉक से मैपिंग होकर सूची आ गयी है,जल्द ही उसका PPA जेनेरेट हो जाएगा और भुगतान प्रारम्भ हो जाएगा। लार ब्लॉक का PPA जेनेरेट हो चुका है,2-3 दिन में भुगतान हो जाएगा। अन्य ब्लॉकों से प्रक्रिया पूर्ण होते ही भुगतान किया जाएगा। पिछले सत्र के एफएलएन मानदेय के बारे जिला कार्यालय द्वारा प्रक्रिया किया जा चुका है। परियोजना से प्राप्त होने के पश्चात उसका भुगतान होगा।

2. 12460 भर्ती में नवनियुक्त शिक्षकों का दो शैक्षिक प्रमाण पत्र सत्यापनोपरांत तत्काल  वेतन निर्गत किया जाए।

आश्वासन- सभी सत्यापन पूर्ण वाले अध्यापकों का इस माह वेतन भुगतान हो जाएगा।

3. गैर मान्यता व मानक विहीन विद्यालयों के संचालन पर रोक लगे।

4. 50 से कम नामांकन के कारण प्रतिकूल प्रविष्टि पाने वाले विद्यालयों को प्रविष्टि मुक्त किया जाए।

आश्वासन- इस सम्बंध में जल्द ही कार्य किया जाएगा।

5. पड़ोस के जनपदों की भांति  देवरिया के शिक्षकों को भी बी•एल•ओ कार्य से मुक्त किया जाए।

आश्वासन- यह प्रशासन से जुड़ा मुद्दा है, इससे संबंधित प्रयास हेतु उच्च अधिकारियों से वार्ता की जाएगी।

6. विद्यालयों में सफाई कर्मियों की उपस्थिति हेतु संबंधित विभाग को पत्र निर्गत किया जाए।

आश्वासन- सम्बंधित विभाग से पत्राचार कर जल्द ही आदेश जारी होगा।

7. शिक्षिकाओं के सी•सी•एल सहित अन्य अवकाशों को समय से निस्तारित किया जाए।

आश्वासन- नियमानुसार सभी अवकाशों का निस्तारण किया जा रहा है। इस पर संगठन ने कहा कि ऐसे अनेक प्रकरण संज्ञान में आते हैं कि अवकाशों का विलंब से निस्तारण होने के कारण शिक्षिकाओं को असुविधा होती है तथा संबंधित विद्यालय को वेतन लाक करने में भी दिक्कत होती है।

8. शिक्षामित्र,अनुदेशक व रसोईया मानदेय हर माह नियत समय से प्रेषित किया जाए।

आश्वासन- सम्बंधित को निर्देशित किया गया है।

9. चयन वेतनमान की लंबित पत्रावलियों का शीघ्र निस्तारण किया जाए।

आश्वासन- इसका जल्द निस्तारण सुनिश्चित कराया जाएगा।

10. शिक्षकों की मूल सेवा पुस्तिका को ऑफलाइन अपडेट किया जाए।

आश्वासन- इस सम्बंध में सभी खण्ड शिक्षाधिकारियों को निर्देशित किया जाएगा।

11. वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय को शिक्षकों से संबंधित विभिन्न कार्य जैसे- दो माह का बकाया DA अंतर,एन•पी•एस अंशदान को नियमित करने,लंबित एन•पी•एस कटौतियों को अपडेट करने,जी•पी•एफ अद्यतन करने,प्रान किट वितरित करने व विभिन्न प्रकार के एरियर का समय से भुगतान किए जाने हेतु अपने स्तर से निर्देशित किया जाए।

आश्वासन- इस माह के वेतन के पश्चात डीए डिफरेंस प्रेषित किया जाएगा। प्रान वितरण तेजी से कराया जाएगा।भुगतान को लंबित नही रखा जाएगा।

महोदया द्वारा उक्त समस्त समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु आश्वासन दिया गया।


सादर-टीम राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ,

जनपद-देवरिया।