राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, देवरिया का प्रतिनिधिमंडल जिला संयोजक जयशिव प्रताप चन्द के नेतृत्व में आज़ जिला
बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा वित्त एवं लेखा अधिकारी से भेंट कर शिक्षकों की विभिन्न लंबित समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग किया।
प्रतिनिधिमंडल ने आगामी शैक्षिक सत्र 2025-26 हेतु विद्यालयों में समय से पाठ्य पुस्तकें एवं रिपोर्ट कार्ड उपलब्ध कराने, प्रोन्नत वेतनमान आदेश शीघ्र जारी करने, शिक्षकों के अवशेष चयन वेतनमान के आदेश एवं एरियर भुगतान सुनिश्चित करने, सेवानिवृत्त शिक्षकों के समस्त देयकों का समय पर भुगतान, तथा नवीन नामांकन व प्रवेश के लिए ठोस पहल करते हुए जनपद में संचालित गैर-मान्यता प्राप्त विद्यालयों को अभियान चलाकर बंद करने की मांग किया। इसके अलावा पूर्व से कार्यरत संकुल शिक्षकों को कार्यमुक्त करने तथा 2004 के पूर्व शिक्षामित्र के रूप में कार्यरत शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ देने हेतु विकल्प पत्र भरने के लिए आदेश निर्गत करने की भी मांग किया गया।
वित्त एवं लेखा अधिकारी से मुलाकात के दौरान 31 मार्च को ईद के त्योहार को देखते हुए मार्च माह के वेतन का समय से भुगतान, 12460 भर्ती के शिक्षकों की वार्षिक वेतन वृद्धि तथा विभिन्न प्रकार के बकाया का भुगतान करने सहित चयन वेतनमान से आच्छादित शिक्षकों के बकाया एरियर के शीघ्र भुगतान की मांग प्रमुख रूप से रखी गई।
जिला संयोजक ने कहा कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, देवरिया शिक्षकों की विभिन्न प्रकार की समस्याओं के समाधान के लिए निरंतर प्रयासरत है और आशा करता है कि जिला कार्यालय इन सभी मांगों पर शीघ्र सकारात्मक निर्णय लेते हुए समाधान करेगा।
सह संयोजक विवेक मिश्र ने कहा कि कार्यालय स्तर पर लंबित समस्याओं का समय से निस्तारण न होने की दशा में संगठन संघर्ष के लिए सदैव तत्पर है।
प्रतिनिधिमंडल में जिला सह-संयोजक विवेक मिश्र, अशोक तिवारी, गोविन्द सिंह, शशांक मिश्र, प्रमोद कुशवाहा, आशुतोष नाथ तिवारी, आशुतोष चतुर्वेदी, नर्वदेश्वर मणि, वागीश मिश्र, शिखर शिवम, रजनीकांत तिवारी, जितेन्द्र साहू अनुज पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।