शनिवार, मार्च 25, 2023
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के रुद्रपुर की कार्यकारिणी का हुआ गठन
कार्यक्रम की शुरुआत शैक्षिक महासंघ के जिला संयोजक जयशिव प्रताप चन्द व शिक्षक सुरेन्द्र देव मिश्रा ने सभी शिक्षकों व पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि संगठित रह कर किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। असंगठित लोग अपने समाज व राष्ट्र का उत्थान नहीं कर सकते। समारोह को सम्बोधित करते हुए जिला संयोजक जयशिव प्रताप चन्द्र ने कहा कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ शिक्षकों के हित को लेकर हमेशा से काम करता चला आ रहा है । उन्होंने निर्वाचित सभी पदाधिकारियों को बधाई दी। समारोह को विवेक मिश्रा, अनुदेशक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष मनोज भाटिया ने भी सम्बोधित किया । कार्यक्रम का संचालन नर्वदेश्वर मणि त्रिपाठी ने किया । ब्लॉक इकाई रूद्रपुर के नवनिर्वाचित ब्लाक संयोजक विनय त्रिपाठी ने आए हुए सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन की ओर से जो जिम्मेदारी दी गई है उसे निष्ठा व ईमानदारी के साथ निभाएंगे। इस अवसर पर शिक्षा मित्र संघ के ब्लॉक अध्यक्ष इंद्रभूषण तिवारी, अभिनंदन यति, विवेक मिश्रा, मनोज यादव,अशोक तिवारी, शशांक मिश्र अवधेश गोंड़, शिखर शिवम् त्रिपाठी, आशुतोष नाथ तिवारी,ज्ञानेश यादव, सहित बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।
मंगलवार, मार्च 21, 2023
सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षकों की पत्रावली व भुगतान एवं वेतन कटौती बहाल करने हेतु ज्ञापन
आज राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ,ज़िला बेसिक शिक्षाधिकारी से मिला और निम्न समस्याओं पर उनका ध्यान आकृष्ट कराते हुए,त्वरित व संपूर्ण समाधान की माँग की। ज्ञापन के मुख्य बिंदु निम्नवत् हैं-
♦️ सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षकों की पत्रावली व भुगतान को प्राथमिकता से ससमय कराना।
♦️ अध्यापकों द्वारा रविवार के दिन, डायट पर हुई ट्रेनिंग व सहकारी चुनाव में की गई ड्यूटी के बदले,प्रतिकर अवकाश हेतु आदेश निर्गत करने की माँग।
♦️ सामूहिक रूप से एक दिन की कटौती को बहाल कराने का अनुरोध किया गया।
♦️ पदोन्नति की नियमानुसार त्रुटिरहित सूची जारी कराना।
♦️ प्राथमिक व जूनियर के रिक्त पदों को तत्काल प्रकाशित कराना।
♦️ निरीक्षण में बिना स्पष्टीकरण,वेतन कटौती पे रोक।
♦️ बच्चों के एमडीएम खाने के बावजूद,संख्या को शून्य दिखाके,प्रधानाध्यापकों पर कार्यवाही करने के कार्य पर, रोक की माँग।
♦️ एमडीएम के समस्त बकाया का अविलंब भुगतान।
♦️ रसोइया मानदेय का यथाशीघ्र भुगतान।
♦️ अप्रैल २०२३ के पहले,अनिवार्य रूप से, समस्त पुस्तकों का विद्यालय पहुँचाया जाना।
♦️ पूर्व पत्रक में उद्धृत-
🔸नगरपालिका परिक्षेत्र परिसीमन के अनुसार विद्यालयों के निर्धारण में तेज कार्यवाही कराना।
🔸 हर संकुल में अनुचर की तैनाती व
🔸 ई॰एल॰ अपडेशन की कार्यवाही को पूर्ण कराने की माँग की गई।
सादर,
टीम- राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ,
जनपद-देवरिया।
गुरुवार, मार्च 16, 2023
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के भलुअनी की कार्यकारिणी का हुआ गठन
विकास खंड भलुअनी के बीआरसी प्रांगण में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की भलुअनी ब्लाक इकाई के गठन का कार्यक्रम
संपन्न हुआ। कार्यक्रम में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा हर एक शिक्षक की समस्या को संघ की समस्या मानते हुए कार्य करने का मंत्र दिया।
संघ द्वारा तत्कालीन शिक्षक संघों के बिखराव के कारण शोषण की स्थिति से उबरने के लिए शिक्षकों के जागृत होने का आह्वान किया गया। तत्क्रम में कहा गया कि पुरानी पेंशन , कैशलेस चिकित्सा, वरिष्ठता सूची आदि शिक्षकों की मूल समस्याओं के प्रकरणों पर समस्त शिक्षकों को एकजुट करते हुए अपनी शक्ति का अहसास कराने का प्रयास ही राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
कार्यक्रम में संयोजक जय शिव चंद द्वारा जितेंद्र कुमार साहू को ब्लॉक संयोजक, माखन प्रसाद,मार्कण्डेय मिश्रा व प्रशांत तिवारी को ब्लॉक सह-संयोजक, रिपुसूदन चौहान को ब्लॉक सदस्यता प्रमुख, रुपेश कुमार सिंह को ब्लॉक कोषाध्यक्ष व मनीष सिंह को ब्लॉक मीडिया प्रभारी के पद पर सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया। साथ ही उन्हें पद एवं निष्ठा की शपथ दिलाई गयी।
इस अवसर पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जनपद देवरिया के संयोजक जय शिव प्रताप चंद ने कहा कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ शिक्षकों के हित में सतत कार्य कर रहा है एवं विभिन्न ब्लाकों की इकाइयों के माध्यम से शिक्षकों की समस्याओं का त्वरित समाधान महासंघ की प्राथमिकता है।उन्होंने शिक्षक संगठनों में लोकतंत्र के अभाव को रेखांकित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने यह सुनिश्चित किया जाएगा कि संगठन लोकतांत्रिक पद्धति से कार्य करे।
इस अवसर पर महासंघ के शिक्षक प्रतिनिधि विवेक मिश्रा ने वर्तमान समय में सक्रिय अन्य शिक्षक संगठनों के बावजूद शिक्षकों के अनवरत हो रहे शोषण पर प्रकाश डाला और इन परिस्थितियों में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की उपादेयता पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में अशोक तिवारी , विवेक मिश्र, शशांक मिश्र, आशुतोष नाथ तिवारी, ज्ञानेश यादव, अभिषेक सिंह, प्रशांत जायसवाल, रजनीकांत त्रिपाठी, राघवेंद्र कुमार, सगीर अहमद खान, अनुज पाण्डेय, संजय पांडेय, आशुतोष चतुर्वेदी, प्रमोद कुशवाहा,धनन्जय तिवारी, बालेन्द्र नाथ तिवारी,धर्मेंद्र यादव,नीरज पांडेय, विवेक शर्मा, राजीव शुक्ला, अपना पटेल, अमित यादव,जितेंद्र पांडेय,द्वारिकाधीश तिवारी, चंद्रभान वर्मा, सौरभकुशवाहा,अनिल कुमार,श्रीराम, भगीरथ प्रसाद, पंकज मिश्रा, मधुसूदन मिश्रा, प्रत्युष राय, पुष्पा सिंह, रिंकी गुप्ता, सोनम सिंह,सरिता, मदन पटेल, संदीप यादव , जितेंद्र यादव, प्रदीप गोंड, पन्नेलाल,धर्मेंद्र मिश्र, अंकुर शिवम् त्रिपाठी, दिनेश सिंह, अजय मणि त्रिपाठी , कमलेश गोंड, प्रदीप शुक्ला, ज्ञान सिंह, राहुल सिंह, ब्रह्मानंद यादव, अभिषेक पांडे, राजेश्वर सिंह, उमेश यादव ,राजेश सिंह, जितेंद्र कुमार, मैनुद्दीन अंसारी, मुक्ति नाथ शुक्ला आदि ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
बुधवार, मार्च 01, 2023
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ब्लाक कार्यकारिणी
1 देवरिया सदर इकाई
(i) श्री सत्य प्रकाश त्रिपाठी-संयोजक
(ii) श्री सगीर अहमद खान-सह संयोजक
(iii) श्री राघवेंद्र कुमार -सह संयोजक
2 बैतालपुर इकाई
(i) श्री आशुतोष नाथ तिवारी -संयोजक
(ii) श्री सतीश चन्द्र -सह संयोजक
(iii) श्री अनुज कुमार पाण्डेय-सह संयोजक
(iv) श्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह -सह संयोजक
(v) श्री पुनीत कुमार -मीडिया प्रभारी
(vi) श्री अभिषेक मालवीय -ब्लाक सदस्यता प्रमुख
3 भलुअनी इकाई
(i) श्री
जितेन्द्र कुमार साहू-संयोजक
(ii) श्री मार्कंडेय दत्त मिश्रा -सह संयोजक
(iii श्री रुपेश कुमार सिंह-कोषाध्यक्ष
(iv) श्री रिपुसूदन चौहान- ब्लाक सदस्यता प्रमुख
(v) श्री माखन प्रसाद-सह संयोजक
(vi) श्री प्रशांत कुमार तिवारी- सह संयोजक
(vii) श्री मनीष कुमार सिंह- ब्लाक मीडिया प्रभारी
4 रुद्रपुर इकाई
(i) श्री विनय कुमार त्रिपाठी-संयोजक
(ii) श्री
उपेन्द्र कुमार सिंह - सह संयोजक
(iii) श्री
दुर्गेश्वर मिश्र- सह संयोजक
(iv) श्री
दुर्गेश यादव-ब्लाक मीडिया प्रभारी
(v) श्री अमरेन्द्र कुशवाहा-सह संयोजक
(vi श्री बिट्टू कुमार- ब्लाक सदस्यता प्रमुख
5 बरहज इकाई
(i) श्री देवेन्द्र सिंह-संयोजक
(ii) श्रीमती अमृता मिश्रा - सह संयोजक
(iii) श्री अमरेश तिवारी- सह संयोजक
(iv) श्री अजय कुमार यादव -सह संयोजक
(v) श्री हनुमान गोंड- ब्लाक मीडिया प्रभारी
(vi) श्री प्रत्युष राय- ब्लाक सदस्यता प्रमुख
6 देसही देवरिया इकाई
(i) श्री एहसान उल हक़ -संयोजक
(ii) श्री शिव कुमार - सह संयोजक
(iii) श्री शैलेश तिवारी- सह संयोजक
(iv) श्री सत्येन्द्र कुमार पटेल -सह संयोजक
(v) श्री मृत्युंजय कुशवाहा - सह संयोजक
(vi) श्री सौरभ कुमार वर्मा - ब्लाक मीडिया प्रभारी
(vii) श्री रितेश सिंह- ब्लाक सदस्यता प्रमुख
7 भटनी इकाई
संरक्षक मंडल-
(i) श्री व्यास मुनि पाण्डेय
(ii) श्री सुधांशु राय
(iii) श्री अजय दीक्षित
(iv) श्रीनागेश मणि
पदाधिकारी-
(i) श्री वीरेन्द्र यादव -संयोजक
(ii) श्री सौरभ राय - सह संयोजक
(iii) श्री राहुल गोंड - सह संयोजक
(iv) श्री अफरोज आलम -सह संयोजक
(v) श्री रजनीश तिवारी - सह संयोजक
(vi) श्री नितीश दीक्षित - ब्लाक मीडिया प्रभारी
(vii) श्री अमित यादव- ब्लाक सदस्यता प्रमुख
8 बनकटा इकाई
संरक्षक मंडल-
(ii) श्री सुदीप यादव
पदाधिकारी-
(i) श्री रणबीर यादव -संयोजक
(ii) श्री विष्णु प्रभाकर कुशवाहा - सह संयोजक
(iii) श्री विवेक मिश्र - सह संयोजक
(iv) श्री राकेश कुमार -सह संयोजक
(v) श्री आशीष कुमार यादव - ब्लाक मीडिया प्रभारी
(vi) श्री अमित कुमार शाही - ब्लाक सदस्यता प्रमुख
9 लार इकाई
संरक्षक मंडल-
(i) श्री बृजबिहारी सिंह(ii) श्री संजय दूबे
पदाधिकारी-
(i) श्री संतोष त्रिपाठी -संयोजक
(ii) श्री प्रेमप्रकाश कुशवाहा - सह संयोजक
(iii) श्री प्रवीण वर्मा- सह संयोजक
(iv) श्री जय प्रकाश -सह संयोजक
(v) श्री अवनीश कुमार मिश्रा - ब्लाक मीडिया प्रभारी
(vi) श्री विवेक कुमार सिंह - ब्लाक सदस्यता प्रमुख
10 तरकुलवा इकाई
संरक्षक मंडल-
(i) श्री अरविन्द पाण्डेय
(ii) श्री सत्यकाम शाही
(iii) श्री आनंद तिवारी
(iv) श्री मुन्ना अंसारी
पदाधिकारी-
(i) श्री अमरेन्द्र यादव -संयोजक
(ii) श्री अम्बरीश प्रकाश मिश्र - सह संयोजक
(iii) श्री राजशंकर आर्य - सह संयोजक
(iv) श्री चंद्रदेव कुमार -सह संयोजक
(v) श्री आशीष गुप्ता - सह संयोजक
(vi) श्री अर्जुन मद्धेशिया - ब्लाक मीडिया प्रभारी
(vii) श्री अभय शंकर शुक्ल - ब्लाक सह मीडिया प्रभारी
(viii)श्री मुजीब सिद्धिकी - ब्लाक सदस्यता प्रमुख
(ix) श्री आशीष नारायण तिवारी - ब्लाक सह सदस्यता प्रमुख
11 पथरदेवा इकाई
संरक्षक मंडल-
(i) श्री करुणेश तिवारी
(ii) श्री जवाहर यादव
(iii) श्री प्रवीर कुमार द्विवेदी
(iv) श्री सुनील त्रिपाठी
पदाधिकारी-
(i) श्री राम बालक सिंह -संयोजक
(ii) श्री संजय उपाध्याय - सह संयोजक
(iii) श्री जितेन्द्र कुमार यादव - सह संयोजक
(iv) श्री आनंद कुमार सिंह - सह संयोजक
(v) श्री राधे रमण - ब्लाक सदस्यता प्रमुख
(vi) श्री कपिलदेव सिंह - ब्लाक सह सदस्यता प्रमुख
(vii) श्री हेमंत मिश्र - ब्लाक सह सदस्यता प्रमुख
(viii) श्री विपिन मिश्र - ब्लाक मीडिया प्रभारी
(ix) श्री शुभम शर्मा - ब्लाक सह मीडिया प्रभारी
12 सलेमपुर इकाई
संरक्षक मंडल-
(i) श्री कमलकांत वर्मा
(ii) श्री जनार्दन पाल
(iii) श्री उग्रसेन सिंह
पदाधिकारी-
(i) श्री ज्योति गुप्ता -संयोजक
(ii) श्री निरंकार यादव - सह संयोजक
(iii) श्री अभिषेक कुशवाहा - सह संयोजक
(iv) श्री चन्दन उपाध्याय - सह संयोजक
(v) श्री देवानंद यादव - ब्लाक सदस्यता प्रमुख
(vi) श्री बृजेश जायसवाल - ब्लाक सह सदस्यता प्रमुख
(vii) श्री शशिकांत भाष्कर - ब्लाक मीडिया प्रभारी
(viii) श्री बैजनाथ कुशवाहा - ब्लाक सह मीडिया प्रभारी
13 रामपुर कारखाना इकाई
संरक्षक मंडल-
(i) श्री उदय लाल बौद्ध
(ii) श्री धर्मेन्द्र कुमार
(iii) श्री अरविन्द कुमार सिंह
पदाधिकारी-
(i) श्री अतुल कुमार मिश्र -संयोजक
(ii) श्री प्रमोद कुशवाहा - सह संयोजक
(iii) श्री रवि प्रकाश पाठक - सह संयोजक
(iv) श्री धर्मेन्द्र कुमार गौतम - सह संयोजक
(v) श्री वीरेन्द्र कुमार यादव - सह संयोजक
(vi) श्री फरहानउल्लाह खान - सह संयोजक
(vii) श्री राम प्रताप सिंह - सह संयोजक
(viii) श्री अखिलेश कुमार गोंड - ब्लाक सदस्यता प्रमुख
(ix) श्री नारायण यादव - ब्लाक सह सदस्यता प्रमुख
(x) श्री जमालुद्दीन - ब्लाक मीडिया प्रभारी
(xi) श्री अरुण कुमार मिश्र - ब्लाक सह मीडिया प्रभारी
(xii) श्री अनुराग सिंह- ब्लाक सह मीडिया प्रभारी
महिला कार्यकारिणी -
(i) श्रीमती जया तिवारी
(ii) श्रीमती उर्मिला गुप्ता
(iii) श्रीमती सुमन मिश्रा
(iv) श्रीमती शकीला खातून
14 गौरी बाज़ार इकाई
संरक्षक मंडल-
(i) श्री श्री राजकिशोर सिंह
(ii) श्री बालयोगेश्वर उपाध्याय
(iii) श्री प्रेम प्रकाश राव
पदाधिकारी-
(i) श्री मनोज सिंह -संयोजक
(ii) श्री मार्कंडेय - सह संयोजक
(iii) श्री राकेश सिंह - सह संयोजक
(iv) श्री ऋषि राय - सह संयोजक
(v) डा० विनायक मिश्रा - सह संयोजक
(vi) श्री विजय कुमार - सह संयोजक
(vii) श्री राम बहादुर सिंह - सह संयोजक
(viii) श्री नुरुल इस्लाम - ब्लाक सदस्यता प्रमुख
(ix) श्री आदित्य विक्रम सिंह - ब्लाक सह सदस्यता प्रमुख
(x) श्री रतीश मोहन सिंह - ब्लाक सह सदस्यता प्रमुख
(xi) श्री अभयेंद्र कुमार - ब्लाक सह सदस्यता प्रमुख
(xii) श्री अमित राज - ब्लाक मीडिया प्रभारी
(xiii) श्री विभव पाठक - ब्लाक सह मीडिया प्रभारी
(xiv) श्री रामेश्वर कुमार - ब्लाक सह मीडिया प्रभारी
महिला कार्यकारिणी -
(i) श्रीमती रीना सिंह
(ii) श्रीमती गुंजा गुप्ता
(iii) श्रीमती शालिनी त्रिपाठी
(iv) श्रीमती आराधना पाण्डेय
(v) श्रीमती सुमन जायसवाल