मंगलवार, मार्च 21, 2023

सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षकों की पत्रावली व भुगतान एवं वेतन कटौती बहाल करने हेतु ज्ञापन

 सम्मानित अध्यापकगण,

आज राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ,ज़िला बेसिक शिक्षाधिकारी से मिला और निम्न समस्याओं पर उनका ध्यान आकृष्ट कराते हुए,त्वरित व संपूर्ण समाधान की माँग की। ज्ञापन के मुख्य बिंदु निम्नवत् हैं-


♦️ सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षकों की पत्रावली व भुगतान को प्राथमिकता से ससमय कराना। 

♦️ अध्यापकों द्वारा रविवार के दिन, डायट पर हुई ट्रेनिंग व सहकारी चुनाव में की गई ड्यूटी के बदले,प्रतिकर अवकाश हेतु आदेश निर्गत करने की माँग। 

♦️ सामूहिक रूप से एक दिन की कटौती को  बहाल कराने का अनुरोध किया गया।

♦️ पदोन्नति की नियमानुसार त्रुटिरहित सूची जारी कराना। 

♦️ प्राथमिक व जूनियर के रिक्त पदों को तत्काल प्रकाशित कराना। 

♦️ निरीक्षण में बिना स्पष्टीकरण,वेतन कटौती पे रोक। 

♦️ बच्चों के एमडीएम खाने के बावजूद,संख्या को शून्य दिखाके,प्रधानाध्यापकों पर कार्यवाही करने के कार्य पर, रोक की माँग।

♦️ एमडीएम के समस्त बकाया का अविलंब भुगतान। 

♦️ रसोइया मानदेय का यथाशीघ्र भुगतान। 

♦️ अप्रैल २०२३ के पहले,अनिवार्य रूप से, समस्त पुस्तकों का विद्यालय पहुँचाया जाना।


♦️ पूर्व पत्रक में उद्धृत- 

🔸नगरपालिका परिक्षेत्र परिसीमन के अनुसार विद्यालयों के निर्धारण में तेज कार्यवाही कराना। 

🔸 हर संकुल में अनुचर की तैनाती  व

🔸 ई॰एल॰ अपडेशन की कार्यवाही को पूर्ण कराने की माँग की गई। 


सादर,

टीम- राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ,

जनपद-देवरिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें