सोमवार, अप्रैल 03, 2023

मार्च माह के वेतन के सम्बन्ध में वित्त एवं लेखाधिकारी से वार्ता

आज दिनाँक 03-04-2023 को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का प्रतिनिधि मंडल जिला संयोजक जयशिव प्रताप चन्द के नेतृत्व में वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा से मिला। 

मुलाकात के दौरान माह मार्च का वेतन विलम्ब होने पर चर्चा की गयी। लेखाधिकारी महोदय ने बताया कि एडवांस इनकम टैक्स स्लैब की फीडिंग के कारण वेतन में विलम्ब हो रहा है, फीडिंग सम्बन्धी आदेश आज ही सभी ब्लॉकों को प्रेषित किए गये हैं। जिसके कारण वेतन विलंब से आएगा। 

लेखाधिकारी महोदय की उक्त बातों से महासंघ ने असहमति जताते हुए,प्रत्येक दशा में 5 अप्रैल तक ब्लॉकों से फीडिंग कराते हुए,आगामी कार्य दिवसों में (10 अप्रैल के पूर्व)  वेतन भुगतान कराने हेतु लेखाधिकारी महोदय से आग्रह किया। जिस पर महोदय द्वारा यथाशीघ्र वेतन भुगतान करने का भरोसा दिया गया। 

टीम राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ,
देवरिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें