सोमवार, मई 22, 2023

बढ़े महंगाई भत्ते,अग्रिम आयकर की कटौती ,ग्रेच्युटी भुगतान के संबंध में राष्ट्रीय शिक्षिक महासंघ ने वित्त एवं लेखाधिकारी को दिया ज्ञापन

 आज दिनांक 22/05/2023 दिन सोमवार को,राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ,देवरिया की टीम,ज़िला-संयोजक श्री जयशिव प्रताप चंद के नेतृत्व में वित्त एवं लेखाधिकारी से मिलकर निम्न समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु उनका ध्यान आकृष्ट कराया-

🟣 बढ़े महंगाई भत्ते के साथ मई माह के वेतन भुगतान के संबंध में।

🟡 पिछले महीने पेरोल लॉक नहीं कर पाने के कारण बाधित विद्यालयों के शिक्षकों के वेतन को यथाशीघ्र आगामी कार्य दिवसों में निर्गत कराने हेतु। 

⚪️ अग्रिम आयकर की कटौती धनराशि में कमी करने के संबंध में। 

🟣 एन पी एस कटौती संबंधी विसंगतियों को दूर करने के संबंध में। 

🔴 प्रान किट की उपलब्धता के संबंध में।

🟡 ससमय,निर्बाध,ग्रेच्युटी भुगतान के संबंध में। 

⚪️ इस वर्ष 31 मार्च को सेवानिवृत्त हुए सभी शिक्षकों के बकाया देयकों के भुगतान अविलंब पूर्ण किए जाने के संबंध में। 


सादर-टीम राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ,

जनपद-देवरिया

यू डायस प्लस का फीडिंग, परिवार सर्वेक्षण के डेटा फीडिंग एवं विभिन्न शिक्षक समस्याओं पर राष्ट्रीय शिक्षिक महासंघ ने बेसिक सिक्षा अधिकारी को दिया ज्ञापन

आज दिनांक 22-05-2023 को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने जिला संयोजक जयशिव प्रताप चंद के
नेतृत्व में  बीएसए महोदय से मुलाकात कर पूर्व में दिए गए पत्रकों पर कृत कार्यवाही के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की तथा अद्यतन लम्बित समस्याओं के त्वरित निस्तारण की मांग की गई। 

निम्न बिंदुओं के तत्काल निस्तारण पर सहमति बनी......

🔸फल/ दूध वितरण मामलें में जिन शिक्षकों का वेतन अवरुद्ध किया गया है उसमें से अधिकांश को अवमुक्त किया जा चुका है शेष के बारे में सूचना प्राप्त कर वेतन अवमुक्त करने हेतु सहमति बनी।

■ यू डायस प्लस का फीडिंग कार्य अपूर्ण रहने के कारण बाधित वेतन को अवमुक्त करने हेतु बीएसए महोदय से माँग किया गया।

🔹नगरीय क्षेत्र के विस्तार के कारण नगरीय परिधि में आने वाले विद्यालयों व सीमा क्षेत्र के निर्धारण हेतु एसडीएम महोदय से पत्राचार कर उचित निर्णय लेने पर सहमति बनी।

🔸 परिवार सर्वेक्षण के डेटा फीडिंग का कार्य बीआरसी/ पंचायत ऑपरेटर से कराए जाने की मांग किया गई।

■ गैर मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों द्वारा परिषदीय विद्यालयों के छात्रों का नामांकन अपने यहां करने के कारण परिषदीय विद्यालयों में छात्रों की संख्या में कमी आ रही है, इस  हेतु पत्र जारी कर ऐसे सभी शिक्षण संस्थानों को बंद कराए जाने की माँग की गई। 

🔹31 मार्च को सेवानिवृत्त शिक्षकों के पेंशन पत्रावली व देयक भुगतान की स्थिति के संबंध में बिलंब पर नाराजगी जताते हुए यथाशीघ्र कार्य को पूर्ण करने की मांग की गई।

🔸शिक्षक संकुलों का विभागीय अधिकारियों द्वारा किए जा रहे मानसिक उत्पीड़न का विरोध करते हुए उनके नवीनीकरण / नए चयन हेतु महानिदेशक महोदय को पत्र लिखकर मार्गदर्शन प्राप्त करने  की मांग की गई।

सादर-
टीम राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ,
देवरिया

बुधवार, मई 10, 2023

आनलाइन फीडिंग के विरोध में एवं बकाया देयकों हेतु राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने दिया ज्ञापन

आज दिनांक 10/05/2023 को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का प्रतिनिधिमंडल ज़िला संयोजक श्री जयशिव प्रताप चंद के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिला और जनपद के परिषदीय विद्यालयों एवं शिक्षकों की निम्नलिखित समस्याओं पर उनका ध्यान आकृष्ट कराया-

🔸परिवार सर्वेक्षण के नाम पर जनगणना जैसे जटिल कार्य को शिक्षकों के व्यक्तिगत मोबाइल और डाटा का उपयोग करते हुए, करने को मजबूर करना अनुचित है,इसके लिए विभाग अन्य विकल्प अपनाये। 

💥विगत माह एमडीएम एवं फल-दूध  वितरण संबंधी मुद्दों पर जिन अध्यापकों का वेतन बाधित किया गया है उसे अवमुक्त करते हुए बकाया देयक प्रेषित कराना सुनिश्चित किया जाए तथा भविष्य में फल-दूध का वितरण न करा पाने के आरोप में प्रधानाध्यापकों का वेतन रोकने के बजाय ग्राम प्रधान को सक्षम प्राधिकारी डीपीआरओ / बीडीओ के द्वारा आदेश जारी करके वितरण सुनिश्चित कराया जाय।

⭐️ विभाग द्वारा शिक्षकों को विभिन्न प्रकार के गैर शैक्षणिक कार्य मोबाइल द्वारा किए जाने के लिए मजबूर किया जा रहा है, जिससे शिक्षकों को शैक्षिक गुणवत्ता के अपने दायित्व निर्वहन में बाधा उत्पन्न हो रहा है। इस पर अविलंब विचार कर,सुधार करने की माँग। 

🔹यू डायस प्लस पोर्टल पर डाटा फीडिंग पूर्ण न कर पाने वाले जिन शिक्षकों का पिछले माह का वेतन अवरुद्ध किया गया है कृपया उसे अवमुक्त किया जाए। 

💥जिले में गैर मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही आवश्यक है,ताकि परिषदीय विद्यालयों में नामांकन पर प्रतिकूल प्रभाव ना पड़े। 

⭐️निजी विद्यालय यू-डायस भरने में रुचि नहीं ले रहे हैं,ऐसे में उन विद्यालयों पर कार्यवाही करने के बजाय,शिक्षक संकुल पर भ्रमण का दबाव अत्यंत ही खेद जनक है।  इस बारे में संबंधित विद्यालयों के विरुद्ध उचित कार्यवाही का निर्देश दें। 

सेवानिवृत्त शिक्षकों के देयकों और पेंशन पत्रावली का संवेदनशीलता के साथ निस्तारण कराया जाना। 

♦️मिशन जलशक्ति के अंतर्गत जनपद के परिषदीय विद्यालयों में लापरवाही व बेतरतीब तरीके से लगाए गए समरसेबल,बच्चों के लिए खतरा बने हुए हैं,इस संबंध में ध्यान दिया जाना आवश्यक है।

🔹अवकाश सरलीकरण के नाम पर  प्रतिकर और अध्ययन अवकाश को समाप्त किए जाने और सीसीएल में किए गए अव्यवहारिक परिवर्तन का राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ विरोध करता है ,और इससे पूर्व की भांति लागू किए जाने की मांग करता है।

इसी के साथ साथ राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की टीम ने वित्त एवं लेखाधिकारी महोदय से मिल उन्हें भी निम्न समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु अनुरोध किया-

💥एनपीएस कटौती के संबंध में विभिन्न प्रकार की विद्यमान विसंगतियों के निस्तारण के संबंध में। 

⭐️ लचर अग्रिम आयकर कटौती के संबंध में अनेक शिक्षकों द्वारा अब भी आपत्ति व्यक्त किया जा रहा है,इस समस्या से तत्काल निजात दिलाने हेतु उचित कदम बढ़ाने का आग्रह। 

🔶इस साल 31 मार्च को सेवानिवृत्त हुए जनपद के अनेक शिक्षकों के देयकों और पेंशन पत्रावली का अब तक निस्तारण न हो पाना असंवेदनशीलता और घोर लापरवाही का द्योतक है। ऐसे प्रकरणों को अविलंब निस्तारित किए जाने की माँग। 

🔸अनेक शिक्षकों का गत वित्तीय सत्र 2022-23 के कतिपय देयक जैसे चयनमान वेतनमान,शहरी आवासीय भत्ता,नवनियुक्त शिक्षकों का सत्यापनोंपरांत एरियर और एक दिन के वेतन कटौती को सक्षम प्राधिकारी द्वारा अवमुक्त किए जाने के बाद उसके देयक का भुगतान आदि अब तक बकाया हैं, उनका भी अविलंब भुगतान किया जाए।