सोमवार, मई 22, 2023

यू डायस प्लस का फीडिंग, परिवार सर्वेक्षण के डेटा फीडिंग एवं विभिन्न शिक्षक समस्याओं पर राष्ट्रीय शिक्षिक महासंघ ने बेसिक सिक्षा अधिकारी को दिया ज्ञापन

आज दिनांक 22-05-2023 को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने जिला संयोजक जयशिव प्रताप चंद के
नेतृत्व में  बीएसए महोदय से मुलाकात कर पूर्व में दिए गए पत्रकों पर कृत कार्यवाही के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की तथा अद्यतन लम्बित समस्याओं के त्वरित निस्तारण की मांग की गई। 

निम्न बिंदुओं के तत्काल निस्तारण पर सहमति बनी......

🔸फल/ दूध वितरण मामलें में जिन शिक्षकों का वेतन अवरुद्ध किया गया है उसमें से अधिकांश को अवमुक्त किया जा चुका है शेष के बारे में सूचना प्राप्त कर वेतन अवमुक्त करने हेतु सहमति बनी।

■ यू डायस प्लस का फीडिंग कार्य अपूर्ण रहने के कारण बाधित वेतन को अवमुक्त करने हेतु बीएसए महोदय से माँग किया गया।

🔹नगरीय क्षेत्र के विस्तार के कारण नगरीय परिधि में आने वाले विद्यालयों व सीमा क्षेत्र के निर्धारण हेतु एसडीएम महोदय से पत्राचार कर उचित निर्णय लेने पर सहमति बनी।

🔸 परिवार सर्वेक्षण के डेटा फीडिंग का कार्य बीआरसी/ पंचायत ऑपरेटर से कराए जाने की मांग किया गई।

■ गैर मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों द्वारा परिषदीय विद्यालयों के छात्रों का नामांकन अपने यहां करने के कारण परिषदीय विद्यालयों में छात्रों की संख्या में कमी आ रही है, इस  हेतु पत्र जारी कर ऐसे सभी शिक्षण संस्थानों को बंद कराए जाने की माँग की गई। 

🔹31 मार्च को सेवानिवृत्त शिक्षकों के पेंशन पत्रावली व देयक भुगतान की स्थिति के संबंध में बिलंब पर नाराजगी जताते हुए यथाशीघ्र कार्य को पूर्ण करने की मांग की गई।

🔸शिक्षक संकुलों का विभागीय अधिकारियों द्वारा किए जा रहे मानसिक उत्पीड़न का विरोध करते हुए उनके नवीनीकरण / नए चयन हेतु महानिदेशक महोदय को पत्र लिखकर मार्गदर्शन प्राप्त करने  की मांग की गई।

सादर-
टीम राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ,
देवरिया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें