रविवार, दिसंबर 17, 2023

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पदाधिकारियों की एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

आज दिनांक 17 दिसम्बर को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के तत्वावधान में ब्लाक कार्यकारिणी के पदाधिकारियों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। 

कार्यशाला का प्रारंभ जिला संयोजक जयशिव प्रताप चंद समेत समस्त पदाधिकारियों ने सरस्वती माता एवं पूर्व उपराष्ट्रपति  स्व० राधाकृष्णन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर के किया।

कार्यक्रम के उद्देश्यों पर चर्चा करते हुए कोर कमेटी के आशुतोष नाथ तिवारी ने कार्यशाला के उद्देश्यों पर चर्चा करते हुए कहा कि इस कार्यशाला का उद्देश्य ब्लाक के पदाधिकारियों एवं जनपद कोर कमेटी के मध्य आपसी वार्तालाप एवं सामंजस्य को बेहतर बनाते हुए शिक्षक हित के मुद्दों पर बिन्दुवार विमर्श करना है। 

कार्यक्रम की उपब्धियों पर विमर्श करते हुए कोर कमेटी के सदस्य आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि जब से राष्ट्रीय
शैक्षिक महासंघ की जिला एवं ब्लाक इकाई ने शिक्षक समस्याओं के समाधान हेतु अपना प्रयास शुरू किया है शिक्षकों का आर्थिक शोषण बंद हुआ है। उन्होंने विगत एक वर्ष में किये गए कार्यों, समाधान कराए गए मुद्दों का लेखा जोखा प्रस्तुत किया। 

कोर कमेटी के वरिष्ठ सदस्य अशोक तिवारी ने ब्लाक इकाइयों के संगठनात्मक कार्य एवं दायित्व पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि ब्लाक इकाइयों को माहवार अपनी बैठक एवं शिक्षक समस्याओं का अभिलेखीकरण कर समस्याओं के संभावित समाधान पर चर्चा करते हुए यथाशीघ्र समाधान कराने हेतु प्रयास करना चाहिए।

कोर कमेटी के सदस्य शशांक मिश्र ने ब्लाक स्तर पर शिक्षक समस्याओं के संकलन एवं अभिलेखीकरण के महत्त्व को बताते हुए शिक्षक समस्याओं के संकलन समाधान एवं समयबद्ध निस्तारण की बात कही। 

कोर कमेटी के सदस्य नर्वदेश्वर मणि त्रिपाठी ने अन्य संगठनों ने सम्बन्ध, रणनीतिक सूझबूझ के बारे में विमर्श करते हुए कहा की राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का एकमात्र लक्ष्य शिक्षकों के हितों एवं समस्याओं का समाधान होना चाहिए किसी भी स्थिति में किसी अन्य व्यक्ति अथवा संगठनों की नकारात्मक चर्चा परिचर्चा का हिस्सा न बनें। 

कोर कमेटी के सदस्य सत्यप्रकाश त्रिपाठी ने विभागीय अधिकारियों एवं कार्यालय से बैठक एवं सम्बन्ध के बारे में विस्तृत विमर्श करते हुए बताया की कार्यालय से वार्ता करते समय सम्बंधित अभिलेखों एवं तथ्यों के साथ उचित तरीके से वार्ता करें। जिससे संगठन की प्रमाणिकता बनी रहे। 

सोशल मीडिया के उपयोग के सम्बन्ध पर बोलते हुए आशुतोष चतुर्वेदी ने कहा की सोशल मीडिया का उपयोग करते समय सावधानी रखें एवं अपने महत्त्वपूर्ण गतिविधियों को फेसबुक ट्विटर एवं व्हाट्स एप ग्रुपों के माध्यम से प्रचार प्रसार करते रहे। 

प्रथम सत्र के समापन के पश्चात् अल्पाहार हेतु विराम लिया गया। उसके पश्चात् कोर कमेटी के सदस्य ज्ञानेश यादव के संयोजन में प्रश्नोत्तर सत्र का आयोजन कराया गया जिसमें विभिन्न ब्लाक के प्रतिनिधियों ने ब्लाक में आने वाली समस्याओं को जिला कमेटी के साथ साझा किया एवं उन समस्याओं के संभावित समाधान पर चर्चा हुई।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवा शिक्षक नेता एवं राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला सहसंयोजक विवेक मिश्र ने धन्यवाद ज्ञापन किया। उन्होंने कहा कि महासंघ पिछले लगभग 2 साल से शिक्षकों की छोटी से बड़ी समस्याओं के लिए निरंतर प्रयास कर हल करा रहा है। शिक्षकों के मान सम्मान के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नही किया जाएगा।महासंघ फेस रिकॉग्निशन सिस्टम द्वारा ऑनलाइन हाज़िरी का पुरजोर विरोध करता है।

कार्यक्रम के समापन भाषण को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला संयोजक जयशिव प्रताप चंद ने कहा कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ शिक्षक समस्या के समाधान हेतु निरंतर प्रयासरत है। हम सभी मिलकर महासंघ को जिले में आदर्श संघ के रूप में प्रस्तुत करना है।जिले में पदोन्नति जैसे महत्वपूर्ण कार्य में जिला कार्यालय द्वारा घोर लापरवाही बरती जा रही है, चयन वेतनमान की पत्रावलियां 3 माह से लंबित है, सत्र के प्रारम्भ में पूरा हो जाने वाला FLN की ट्रेनिंग अब सत्र समाप्ति के समय कराया जा रहा है, विभाग अपने लापरवाही पर ध्यान नही दे रहा है और शिक्षकों का छोटी छोटी बातों के लिए उत्पीड़न किया जा रहा है। शिक्षक समस्याओं में यदि किसी प्रकार की हीला हवाली होती है तो महासंघ आंदोलन करने को बाध्य होगा। कार्यक्रम का संचालन देवेंद्र प्रकाश ने किया।

रुद्रपुर से विनय तिवारी, पथरदेवा से रामबालक सिंह, देसही देवरिया से अहसान उल हक, तरकुलवा से अमरेंद्र यादव, सलेमपुर से ज्योति गुप्ता, देवरिया सदर से राघवेन्द्र कुमार और सगीर अहमद, रामपुर कारखाना से रवि पाठक, बरहज से प्रत्युष राय और अमृता मिश्रा, बनकटा से रनवीर यादव , गौरीबाजार से बृजेश द्विवेदी, लार से संतोष त्रिपाठी, भलुअनी से प्रशांत तिवारी, भटनी से वीरेंद्र यादव ने अपने ब्लॉक इकाई की उपलब्धियों को बताया व समस्याओं पर चर्चा की। 

इस दौरान जिला कोर समिति के सदस्य रजनीकांत त्रिपाठी, प्रमोद कुशवाहा, शिखर शिवम त्रिपाठी, वागीश दत्त, अभिषेक जायसवाल, आशुतोष मिश्रा अमन उपस्थित रहे। 

इसके अलावा ब्लॉक पदाधिकारियों में अर्जुन मद्धेशिया, राज शंकर आर्य, डॉ आनंद तिवारी, आशीष नारायण तिवारी, मुन्ना अंसारी, मनीष कुमार सिंह, चंदन कुमार उपाध्याय, विजय कुमार, सत्येंद्र कुमार पटेल, शशिकांत भास्कर, देवानंद, सद्दाम हुसैन अंसारी, अभिषेक कुमार कुशवाहा, बृजेश जायसवाल, सर्वेश कुमार यादव, डॉक्टर विनायक मिश्रा, राम बहादुर सिंह, अमित राज, रामेश्वर कुमार, अभिनेंद्र कुमार, ऋषि राय, नुरुल इस्लाम, रामप्रसाद, रतीश मोहन सिंह, मनोज सिंह, सुनील यादव, हेमंत कुमार मिश्रा, विपिन कुमार मिश्रा, राधा रमन, जितेंद्र कुमार यादव, आनंद कुमार सिंह, सौरभ कुमार राय ,आराधना पांडे, प्रेम प्रकाश कुशवाहा, संजय कुमार दुबे ,अम्बरीश प्रकाश मिश्रा, रितेश कुमार सिंह, अतुल कुमार मिश्रा, रूपेश कुमार सिंह ,राहुल गोंड,प्रमोद कुमार कुशवाहा, शैलेश तिवारी , अवनीश कुमार मिश्र,विवेक कुमार सिंह ,उपेंद्र कुमार सिंह, माखन प्रसाद ,जितेंद्र कुमार साहू, धर्मेंद्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार गौतम, मृत्युंजय कुशवाहा, दुर्गेश यादव, अभय राय स्वामी , राकेश कुमार, शिव कुमार, आशीष कुमार यादव, रणवीर यादव, अफरोज आलम, अमित शाही, विवेक मणि मिश्रा, प्रवीण यादव, अमरेश तिवारी, अजय यादव, अभिषेक मालवीय, अनुज कुमार पांडे, पुनीत कुमार बैठा, फरहानउल्लाह खान, रामप्रताप सिंह, आशीष कुमार गुप्ता उपस्थित रहे।


सादर-
टीम राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ
जनपद-देवरिया।

बुधवार, दिसंबर 13, 2023

शिक्षक समस्याओं के समाधान हेतु राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने की बेसिक शिक्षा अधिकारी से मुलाक़ात

आज दिनांक 13/12/2023 दिन-बुधवार को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का प्रतिनिधिमंडल, ज़िला संयोजक श्री जयशिव प्रताप चंद जी  के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदया से लंबित शिक्षक समस्याओं के निस्तारण हेतु संगठन द्वारा पूर्व में प्रेषित पत्रकों के संबंध में अनुस्मारक पत्र के साथ मिला। संगठन ने अनुस्मारक पत्र के माध्यम से पुनः अनुरोध किया कि लम्बित शिक्षक समस्याओं के निस्तारण यथाशीघ्र किया जाए जो कि निम्नवत हैं -

1.जिन शिक्षकों का चयन वेतनमान 19अक्टूबर 2023 से देय है,उनका आदेश माह दिसंबर के वेतन वैरिएशन से पहले निर्गत किया जाए।

2. पदोन्नति हेतु त्वरित रूप से रिक्ति की सूची व अन्य समस्त कार्यवाही नियमानुसार किया जाए।

3. 01-04-2005  या उसके पश्चात नियुक्त (विभिन्न भर्ती बैच - बीटीसी 2001, बीटीसी 2004,वि०बीटीसी2004, उर्दू विशेष बीटीसी 2005 ) ऐसे शिक्षकों/कार्मिकों  जिनके नियुक्ति हेतु विज्ञापन दिनांक 01-04-2005 से पूर्व प्रकाशित हो चुका था,की सूचना समस्त विकास खण्ड से मंगाकर आवश्यक कार्यवाही की जाए।

4. गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों का संचालन तत्काल प्रभाव से अभियान चलाकर बंद कराया जाए।

5. बी०एल०ओ० का दायित्व निर्वहन कर रहे शिक्षकों का सीधे वेतन बाधित न किया जाए।

6. खण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में कमियां दिखाकर शिक्षकों का शोषण हो रहा है।ऐसी कार्यवाही पर विराम लगाया जाए।

7. शिक्षक संकुल का अवशेष वार्षिक मानदेय का भुगतान व प्रार्थनापत्र के आधार पर कार्यमुक्त किए जाने हेतु। 

8. अंतर्जनपदीय स्थानांतरण से आए शिक्षकों का बकाया वेतन का भुगतान आदेश निर्गत करने हेतु। 

9. आपके कार्यालय में कार्यरत पटल सहायकों के दायित्व,उनके नाम और मोबाइल नंबर की सूची संगठन को उपलब्ध कराने हेतु। 

10. विस्तारित नगर पालिका परिषद की सीमा में अवस्थित परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को शहरी आवासीय भत्ता दिए जाने के संबंध में आदेश/ सूचना उपलब्ध कराने ke संबंध में। 

11. शिक्षामित्रों एवं अनुदेशकों का प्रत्येक माह के प्रथम सप्ताह में मानदेय भुगतान। 

12. अर्जित अवकाश(E L) को अपडेट किया जाना। 

13. एकल या शिक्षकविहीन विद्यालयों में नियमानुसार शिक्षकों का पदस्थापन करने हेतु आवश्यक कार्यवाही। 

14. उपर्युक्त बिंदुओं के संबंध में संगठन को लिखित रूप से अवगत कराया जाए।

महोदया से सादर अनुरोध किया गया कि उक्त बिंदुओं को यथाशीघ्र निस्तारित करने की दिशा में त्वरित कार्यवाही करते हुए संगठन को अवगत कराया जाए। 

संगठन द्वारा ये भी बताया गया कि- यदि शिक्षकों की लम्बित समस्याओं का निराकरण यदि अगले 10 कार्य दिवस में नहीं किया जाता है, तो ऐसी  दशा में  संगठन आंदोलनात्मक रणनीति बनाने के लिए बाध्य होगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी विभाग की होगी।

संगठन द्वारा पत्रक की प्रतिलिपि जिलाधिकारी महोदय,मुख्य विकास अधिकारी महोदय व सहायक शिक्षा निदेशक(बेसिक) को भी सूचनार्थ भेजी। 

                        

सादर-
टीम राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ,
जनपद-देवरिया।