1.जिन शिक्षकों का चयन वेतनमान 19अक्टूबर 2023 से देय है,उनका आदेश माह दिसंबर के वेतन वैरिएशन से पहले निर्गत किया जाए।
2. पदोन्नति हेतु त्वरित रूप से रिक्ति की सूची व अन्य समस्त कार्यवाही नियमानुसार किया जाए।
3. 01-04-2005 या उसके पश्चात नियुक्त (विभिन्न भर्ती बैच - बीटीसी 2001, बीटीसी 2004,वि०बीटीसी2004, उर्दू विशेष बीटीसी 2005 ) ऐसे शिक्षकों/कार्मिकों जिनके नियुक्ति हेतु विज्ञापन दिनांक 01-04-2005 से पूर्व प्रकाशित हो चुका था,की सूचना समस्त विकास खण्ड से मंगाकर आवश्यक कार्यवाही की जाए।
4. गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों का संचालन तत्काल प्रभाव से अभियान चलाकर बंद कराया जाए।
5. बी०एल०ओ० का दायित्व निर्वहन कर रहे शिक्षकों का सीधे वेतन बाधित न किया जाए।
6. खण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में कमियां दिखाकर शिक्षकों का शोषण हो रहा है।ऐसी कार्यवाही पर विराम लगाया जाए।
7. शिक्षक संकुल का अवशेष वार्षिक मानदेय का भुगतान व प्रार्थनापत्र के आधार पर कार्यमुक्त किए जाने हेतु।
8. अंतर्जनपदीय स्थानांतरण से आए शिक्षकों का बकाया वेतन का भुगतान आदेश निर्गत करने हेतु।
9. आपके कार्यालय में कार्यरत पटल सहायकों के दायित्व,उनके नाम और मोबाइल नंबर की सूची संगठन को उपलब्ध कराने हेतु।
10. विस्तारित नगर पालिका परिषद की सीमा में अवस्थित परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को शहरी आवासीय भत्ता दिए जाने के संबंध में आदेश/ सूचना उपलब्ध कराने ke संबंध में।
11. शिक्षामित्रों एवं अनुदेशकों का प्रत्येक माह के प्रथम सप्ताह में मानदेय भुगतान।
12. अर्जित अवकाश(E L) को अपडेट किया जाना।
13. एकल या शिक्षकविहीन विद्यालयों में नियमानुसार शिक्षकों का पदस्थापन करने हेतु आवश्यक कार्यवाही।
14. उपर्युक्त बिंदुओं के संबंध में संगठन को लिखित रूप से अवगत कराया जाए।
महोदया से सादर अनुरोध किया गया कि उक्त बिंदुओं को यथाशीघ्र निस्तारित करने की दिशा में त्वरित कार्यवाही करते हुए संगठन को अवगत कराया जाए।
संगठन द्वारा ये भी बताया गया कि- यदि शिक्षकों की लम्बित समस्याओं का निराकरण यदि अगले 10 कार्य दिवस में नहीं किया जाता है, तो ऐसी दशा में संगठन आंदोलनात्मक रणनीति बनाने के लिए बाध्य होगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी विभाग की होगी।
संगठन द्वारा पत्रक की प्रतिलिपि जिलाधिकारी महोदय,मुख्य विकास अधिकारी महोदय व सहायक शिक्षा निदेशक(बेसिक) को भी सूचनार्थ भेजी।
सादर-
टीम राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ,
जनपद-देवरिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें