शनिवार, अप्रैल 27, 2024

दम्पती शिक्षक में से किसी एक और गंभीर रूप से बीमार शिक्षकों को निर्वाचन ड्यूटी से मुक्त करने के लिए सीडीओ से मिले महासंघ के प्रतिनिधि

आज राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ देवरिया की जिला इकाई ने संयोजक जयशिव प्रताप चन्द के नेतृत्व में सीडीओ से मिलकर दम्पती शिक्षकों में से एक (महिला शिक्षिकाओं), गंभीर रूप से बीमार शिक्षकों और छोटे बच्चों की माताओं को निर्वाचन ड्यूटी से मुक्त करने की मांग किया। 

जिला संयोजक ने कहा कि ऐसे मतदान कर्मी शिक्षकों को निर्वाचन आयोग के निर्देशों और मानवीय आधार पर राहत प्रदान किया जाए। प्रदेश में भीषण गर्मी और हीट वेव के चलते ऐसे कार्मिकों द्वारा निर्वाचन ड्यूटी कर पाना काफी कठिन है। दम्पती कार्मिक के लिए निर्वाचन आयोग ने हाल में आदेश जारी किया था। इसके अलावा  निर्वाचन ड्यूटी के दौरान गर्मी और लू से बचाव के पूरे इंतजाम करने का भी अनुरोध किया।

सह संयोजक विवेक मिश्र ने कहा कि मौसम की प्रतिकूलता को देखते हुए मतदान कर्मियों का द्वितीय चरण का प्रशिक्षण ग्रीष्मावकाश से पहले ही पूरा कर लिया जाय। अनेक कार्मिकों गैर जनपद निवासी हैं। इसलिए ग्रीष्मावकाश में प्रशिक्षण आयोजित करने से उन्हें भी दिक्कतें होंगी।

इस दौरान अशोक तिवारी, शशांक मिश्र, विवेक मिश्र, गोविंद सिंह,आशुतोष चतुर्वेदी, नर्वदेश्वर मणि, वागीश मिश्र, सत्य प्रकाश त्रिपाठी, प्रमोद कुशवाहा, आशुतोष नाथ तिवारी, अभिषेक जायसवाल ज्ञानेश यादव आदि उपस्थित रहे।

शनिवार, अप्रैल 20, 2024

प्रचंड गर्मी के कारण देवरिया में विद्यालयों का समय बदला. राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने जिलाधिकारी एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिया धन्यवाद

जनपद में जारी प्रचंड गर्मी के दृष्टिगत जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने विद्यालयों के समय को बदलने का आदेश जारी किया है. अब विद्यालय  का समय प्रातः 7:30 से दोपहर 12:30 बजे तक रहेगा.

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की जिला कार्य समिति द्वारा दिनांक 05/04/2024 को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदया को विद्यालय समय परिवर्तन हेतु ज्ञापन के माध्यम से अनुरोध किया था। हीट वेव तथा छात्रों के स्वास्थ्य कारणों के दृष्टिगत इस महत्वपूर्ण कार्य हेतु पुनः टीम राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने दिनांक 14/04/2024  को आदरणीय जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंप कर समय परिवर्तन की मांग की। आदरणीय जिलाधिकारी महोदय द्वारा इस मुद्दे को संज्ञान लेते हुए आदरणीय बीएसए महोदया को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। इस क्रम जिलाधिकारी महोदय के आदेशानुसार अब विद्यालय का समय प्रातः 7:30 से दोपहर 12:30 बजे तक रहेगा।

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला संयोजक जय शिव प्रताप चंद ने  जिलाधिकारी एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी को इस निर्णय हेतु धन्यवाद प्रेषित करते हुए कहा कि छात्रों के स्वास्थ्य के दृष्टिगत यह निर्णय स्वागतयोग्य है।

सादर-

जयशिव प्रताप चंद
जिला संयोजक

टीम राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ,|
जनपद- देवरिया

गुरुवार, अप्रैल 18, 2024

गैर मान्यता एवं मानक वाले विद्यालयों को बंद करने एवं समय परिवर्तन समेत विभिन्न शिक्षक समस्याओं पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने दिया ज्ञापन

दिनांक 19/04/2024 को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के ज़िला संयोजक जयशिव प्रताप चंद के नेतृत्व में शिक्षक नेताओं का प्रतिनिधिमंडल,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा वित्त एवम लेखाधिकारी से मिला व अध्यापकों की निम्न समस्याओं पर चर्चा की गई-

आदरणीय ज़िलाधिकारी सर के आदेश के बाद गैर मान्यता एवं गैर मानक वाले विद्यालयों को सघन अभियान चला कर  बंद कराया जाए।

1- कम नामांकन पर नोटिस वाले विद्यालयों को रिलीफ।

2- अवशेष विद्यालयों के कंपोजिट ग्रांट व अन्य मदो के प्रेषण।

3- वर्तमान सत्र में कंपोजिट ग्रांट व अन्य मदो का ससमय प्रेषण।

4- इच्छा न रखने वाले संकुल शिक्षकों को कार्यमुक्त करना। 

5-SEAS तथा FLN का भुगतान सुनिश्चित करने तथा भुगतान न होने के दोषियों का उत्तरदायित्व निर्धारित करने।

6- पुस्तक वितरण।

7-प्रोन्नत वेतनमान। 

8- सेवानिवृत शिक्षकों के अवशेष देयक।

9- सामान्य निर्वाचन में दंपती में से एक को छूट देने।

10- प्री-प्राइमरी/बाल वाटिका का संचालन और अच्छे से कराया जाए,इस हेतु आवश्यक हो तो इसकी मॉनिटरिंग प्रधानाध्यापक से कराया जाए। 

♦️ नोट -समय परिवर्तन पर पूर्व के पत्रकों हवाला देते हुए एक बार पुनः मांग की गई, जिस पर महोदया ने अविलम्ब सकारात्मक निर्णय लेने का भरोसा दिया।

🔶 इसी क्रम में वित्त एवम लेखाधिकारी से निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गई  --

1- अग्रिम कटौती 1000 से 3000 तक कम करने तथा गृहऋण वाले अध्यापकों से प्रार्थना पत्र के आधार पर कटौती बंद करने।

2 - अवशेष प्रान किट के शीघ्र वितरण तथा अंशदान के नियमित प्रेषण।

3 - शिक्षकों के समस्त देयकों व एरियर का भुगतान।

4 - शिक्षकों की सेवापुस्तिका को अद्यतन करने हेतु खण्ड शिक्षाधिकारियों को निर्देशित करने।

5- सेवानिवृत शिक्षकों के अवशेष देयकों के  भुगतानकरने हेतु। 


सादर-
टीम राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ,
जनपद-देवरिया।

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की जिला कोर कमेटी ने वीडियो संदेश जारी कर की मतदान की अपील.

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ देवरिया ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत एक वीडियो अपील जारी कर लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया।
जिला संयोजक जयशिव प्रताप चंद ने अपने संबोधन में कहा कि मतदान न सिर्फ हमारा अधिकार है बल्कि नागरिक कर्तव्य भी है अतः सभी लोग 1 जून को मतदान अवश्य करें।
जिला सहसंयोजक विवेक मिश्रा ने लोगों को बीoएलoओo के माध्यम से अपना नाम जांचने और मतदाता सूची में नाम जुड़वा कर अपना मतदान करने की बात कही।
वीडियो के माध्यम से प्रमोद कुमार कुशवाहा, शशांक मिश्रा, सत्य प्रकाश त्रिपाठी, अशोक तिवारी,  नर्वदेश्वर मणि त्रिपाठी, आशुतोष चतुर्वेदी, रजनीकांत त्रिपाठी,अभिषेक जायसवाल, वागीश दत्त मिश्रा, ज्ञानेश यादव, आशुतोष मिश्र ने मतदाताओं को प्रेरित किया.