गुरुवार, अप्रैल 18, 2024

गैर मान्यता एवं मानक वाले विद्यालयों को बंद करने एवं समय परिवर्तन समेत विभिन्न शिक्षक समस्याओं पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने दिया ज्ञापन

दिनांक 19/04/2024 को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के ज़िला संयोजक जयशिव प्रताप चंद के नेतृत्व में शिक्षक नेताओं का प्रतिनिधिमंडल,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा वित्त एवम लेखाधिकारी से मिला व अध्यापकों की निम्न समस्याओं पर चर्चा की गई-

आदरणीय ज़िलाधिकारी सर के आदेश के बाद गैर मान्यता एवं गैर मानक वाले विद्यालयों को सघन अभियान चला कर  बंद कराया जाए।

1- कम नामांकन पर नोटिस वाले विद्यालयों को रिलीफ।

2- अवशेष विद्यालयों के कंपोजिट ग्रांट व अन्य मदो के प्रेषण।

3- वर्तमान सत्र में कंपोजिट ग्रांट व अन्य मदो का ससमय प्रेषण।

4- इच्छा न रखने वाले संकुल शिक्षकों को कार्यमुक्त करना। 

5-SEAS तथा FLN का भुगतान सुनिश्चित करने तथा भुगतान न होने के दोषियों का उत्तरदायित्व निर्धारित करने।

6- पुस्तक वितरण।

7-प्रोन्नत वेतनमान। 

8- सेवानिवृत शिक्षकों के अवशेष देयक।

9- सामान्य निर्वाचन में दंपती में से एक को छूट देने।

10- प्री-प्राइमरी/बाल वाटिका का संचालन और अच्छे से कराया जाए,इस हेतु आवश्यक हो तो इसकी मॉनिटरिंग प्रधानाध्यापक से कराया जाए। 

♦️ नोट -समय परिवर्तन पर पूर्व के पत्रकों हवाला देते हुए एक बार पुनः मांग की गई, जिस पर महोदया ने अविलम्ब सकारात्मक निर्णय लेने का भरोसा दिया।

🔶 इसी क्रम में वित्त एवम लेखाधिकारी से निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गई  --

1- अग्रिम कटौती 1000 से 3000 तक कम करने तथा गृहऋण वाले अध्यापकों से प्रार्थना पत्र के आधार पर कटौती बंद करने।

2 - अवशेष प्रान किट के शीघ्र वितरण तथा अंशदान के नियमित प्रेषण।

3 - शिक्षकों के समस्त देयकों व एरियर का भुगतान।

4 - शिक्षकों की सेवापुस्तिका को अद्यतन करने हेतु खण्ड शिक्षाधिकारियों को निर्देशित करने।

5- सेवानिवृत शिक्षकों के अवशेष देयकों के  भुगतानकरने हेतु। 


सादर-
टीम राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ,
जनपद-देवरिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें