शनिवार, जनवरी 04, 2025

चयन वेतनमान के शीघ्र निस्तारण हेतु राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिया ज्ञापन

आज दिनांक  04 जनवरी 2025 को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का प्रतिनिधिमंडल,जिला संयोजक जयशिव प्रताप चंद के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदया से मिला तथा नववर्ष की शुभकामना प्रेषित करने के उपरांत वर्तमान समय के सबसे ज्वलंत मुद्दा चयन वेतनमान पर महोदया का ध्यान आकृष्ट कराया। वार्ता के दौरान महोदया को पूर्व के पत्रकों का हवाला एवं अन्य जनपद का उदाहरण देते हुए अति शीघ्र चयन वेतनमान की समस्त फाइलों के निस्तारण तथा जिला कार्यालय से ब्लाकों को फाइलें वापस भेजने पर कड़ा विरोध दर्ज कराते हुए ब्लॉकों से फाइलें मंगाकर अति शीघ्र आदेश निर्गत करने का अनुरोध किया गया।महोदया द्वारा उक्त  समस्या के निस्तारण का आश्वासन दिया गया,शीघ्र चयन वेतनमान का आदेश निर्गत न होने की दशा में शीतावकाश के उपरान्त धरना /प्रदर्शन की रणनीति बनाई जाएगी।प्रतिनिधिमंडल में आशुतोष चतुर्वेदी ,नर्वदेश्वर मणि ,सत्यप्रकाश त्रिपाठी, गोविंद सिंह, आशुतोष मिश्रा,आशुतोष नाथ तिवारी,शशांक मिश्रा आदि उपस्थित रहे. 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें