सोमवार, अप्रैल 10, 2023

ब्लॉक कार्यकारिणी का हुआ गठन, देवेन्द्र सिंह बने राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के बरहज ब्लॉक के संयोजक

 बरहज (देवरिया), सोमवार को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की ब्लॉक बरहज इकाई के कार्यकारिणी का गठन बीआरसी परिसर में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला संयोजक जयशिव प्रताप चन्द की अध्यक्षता में किया गया । जहां देवेंद्र सिंह को ब्लॉक संयोजक तथा अमृता मिश्रा, अजय यादव व अमरेश तिवारी को सह-संयोजक, हनुमान गोंड को ब्लाक मीडिया प्रभारी एवं प्रत्युष राय को सदस्यता प्रमुख के पद पर  मनोनीत किया गया। इस अवसर पर जिला संयोजक जयशिव प्रताप चन्द ने कहा कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने स्वतः संज्ञान लेते हुए शिक्षक हित के मुद्दों पर कार्य किया है। वर्तमान समय में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ शिक्षा एवं शिक्षक हित में देश का सर्वप्रमुख शिक्षक संगठन है और प्रदेश के प्राथमिक संवर्ग में यह मजबूती से अपने आप को स्थापित कर चुका है।

  युवा शिक्षक नेता विवेक मिश्र ने कहा कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ सदैव यह निश्चित करेगा कि एक आम शिक्षक की समस्या अब राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की समस्या होगी। नर्वदेश्वर मणि त्रिपाठी ने कहा कि जिले में शिक्षक समस्याओं के त्वरित और प्रभावी समाधान के लिए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की सभी ब्लॉक इकाईयों का गठन एवं सक्रियता आवश्यक है। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ शिक्षकों के सामान्य समस्याओं के समाधान के साथ ही यह भी सुनिश्चित करेगा कि उनका किसी भी स्तर पर शोषण न होने पाएं। इसके लिए जिले के साथ ही ब्लाक इकाईयों का सक्रिय एवं मजबूत रहना आवश्यक है। ज्ञानेश यादव ने कहा कि शिक्षकों के हित में महासंघ द्वारा किए जा रहे कार्यों के कारण जनपद में शिक्षकों का उसके प्रति निरंतर विश्वास बढ़ रहा है। कार्यक्रम में देवरिया सदर, बैतालपुर, भलुअनी व रुद्रपुर ब्लॉक के पदाधिकारीगण एवं जिला कोर कमेटी के पदाधिकारी भी मौजूद थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री आशुतोष चतुर्वेदी ने कहा की राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ सभी शिक्षकों को साथ लेकर उनकी समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु कटिबद्ध है। शशांक  मिश्रा ने कार्यकारिणी के सभी सदस्यों के शिक्षक हित में सदैव उपलब्ध रहते हुए शिक्षक राजनीति को एक नया आयाम देने की  बात कही। कार्यक्रम का संचालन श्री आशुतोष नाथ तिवारी ने किया।


 इस अवसर पर शिक्षामित्र संघ के अध्यक्ष रविन्द्र पाल, अनुदेशक संघ के अध्यक्ष कृष्णमोहन पाण्डेय, सत्यप्रकाश मणि, विशाल राय, शिखर शिवम त्रिपाठी, प्रशांत जायसवाल, उपेंद्र सिंह, दुर्गेश्वर मिश्रा, माखन प्रसाद, शशांक मिश्र, जितेंद्र साहू, सत्यप्रकाश शर्मा, वागीश दत्त मिश्रा, मनोज मिश्र, बृजेश द्विवेदी, प्रमोद कुशवाहा, शशिभूषण चौबे, रणविजय सिंह, सतीश चन्द्र,सगीर अहमद, राहुल तिवारी, आशुतोष चतुर्वेदी, अभिषेक जायसवाल, रजनीकांत त्रिपाठी, मारकंडेय मिश्र, अमरेंद्र कुशवाहा, दीपक जायसवाल, चंद्र प्रकाश मिश्रा, शशिभूषण पाठक, दुर्गेश उपाध्याय, दीपक गुप्ता, नन्हे सिंह, सुजीत सिंह,नौशाद अहमद, कृतमुख पाण्डेय, दिनेश जायसवाल, शैलेन्द्र सिंह, हेमंत दीक्षित, आनंद वर्मा, दीपक प्रजापति, शैलेश सिंह, गीता मिश्रा, रीना जायसवाल, सारिका जायसवाल, अंजू सिंह , ज्ञानेंद्र सिंह, दुर्गा जी, अमित सिंह, राकेश प्रसाद, दिव्येश यादव, अजय सिंह सहित सैकड़ों शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

1 टिप्पणी:

  1. शानदार।
    बरहज के नवमनोनित पदाधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाएं।
    शिक्षक हित मे एक कदम और

    जवाब देंहटाएं