देवरिया, बेसिक शिक्षा विभाग ने गर्मी, तेज धूप औरतापमान में वृद्धि के चलते कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों का समय बदल दिया है। अब यह स्कूल प्रातः 7 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक ही खुलेंगे।
भीषण गर्मी व धूप के चलते बदला गया समय
मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में भीषण गर्मी व धूप के दृष्टिगत जनपद में बेसिक शिक्षा के अन्तर्गत संचालित समस्त परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों, उच्च प्राथमिक विद्यालयों, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त विद्यालयों, (कक्षा 01 से 08 तक) 19 अप्रैल से अग्रिम आदेश तक प्रातः 7 से दोपहर 12:30 बजे तक संचालित किया जायेगा।
उक्त आदेश का कड़ाई से हो अनुपालन
बीएसए हरिश्चंद्र नाथ ने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।
प्रचंड गर्मी के दृष्टिगत राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने मुख्य विकास अधिकारी/ प्रभारी जिलाधिकारी एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन देकर विद्यालयों के समय परिवर्तन के लिए आग्रह किया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें