सोमवार, अप्रैल 24, 2023

फल दूध वितरण में अनियमितता हेतु प्रधानाध्यापक पर एकतरफा कार्यवाही के विरोध में महासंघ ने दिया ज्ञापन

आज दिनांक 24/04/2023 को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का प्रतिनिधिमंडल, ज़िला संयोजक -श्री जयशिव प्रताप चंद के नेतृत्व में,ज़िला बेसिक शिक्षाधिकारी से मिला। 

और निम्न महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर ज्ञापन के माध्यम से महासंघ की माँग रखी-

1) दिनांक 13 अप्रैल 2023 को बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा विकासखंड बैतालपुर और रामपुर कारखाना के पांच विद्यालयों का शिक्षण अवधि के बाद (2:25 PM)के  निरीक्षण में अनुपस्थत शिक्षकों/ शिक्षिकाओं के वेतन कटौती को अवमुक्त कराना। 


2) अनेक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों / प्रभारी प्रधानाध्यापकों फल एवं दूध का वितरण ना किए जाने का दोषी मानते हुए उनका माह अप्रैल 2023 का वेतन बाधित किए जाने का आदेश किया जाना,जबकि लगभग सभी विद्यालयों में फल एवं दूध का वितरण ग्राम प्रधानों द्वारा किया जाता है। ऐसे प्रधानाध्यापकों को दोषमुक्त करते हुए उनका वेतन बहाल कराना। 


3) मान्यता विहीन प्राइवेट विद्यालयों के कारण परिषदीय विद्यालयों में नामांकन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।नामांकन लक्ष्य की प्राप्ति हेतु विभाग द्वारा ऐसे मान्यता विहीन प्राइवेट विद्यालयों के विरुद्ध अभियान चलाया जाना तत्काल आवश्यक है।


4) प्रेरणा पोर्टल और यू डायस प्लस पर विद्यालय के बच्चों के संबंध में विभिन्न प्रकार के विवरण बहुत जटिल है। इन विवरणों को विभाग,शिक्षकों से ऑफलाइन लेकर के अपने ऑपरेटरों के द्वारा फीड कराये।


5) नगरीय निकाय निर्वाचन में जिन शिक्षिकाओं की ड्यूटी लगाई गई है, उनमें से अनेक को विभिन्न कारणों से ड्यूटी कर पाने में काफी कठिनाई हो रही है । ऐसी शिक्षिकाओं के प्रत्यावेदन पर सहानुभूति पूर्वक विचार किया जाए। 


6) सेवानिवृत्ति के बीस दिन बाद भी अभी जिले सेवानिवृत्त शिक्षकों कि पेंशन पत्रावली एवं देयक का भुगतान नहीं किया गया है जो अनुचित है। सलेमपुर ब्लॉक के सेवानिवृत्त 4 शिक्षकों का सर्विस बुक आज तक उपलब्ध ना हो पाने के कारण उनकी पेंशन पत्रावली तैयार नहीं हो पाना। 


7) भटनी और तरकुलवा ब्लॉक के विद्यालय पर सिलेंडर द्वारा आग लगने से कुल 3 रसोईया बुरी तरह जल गई हैं। विभाग द्वारा उनके उपचार और दवा हेतु उचित व्यवस्था अथवा आर्थिक सहयोग की अपेक्षा।


8) महोदय जनपद में कार्यरत शिक्षक संकुलों द्वारा अनवरत 2 वर्ष से अधिक समय से सेवा लिया जा रहा है जो की नियमसंगत नहीं है अतः तत्कालीन अपर मुख्य सचिव के शासनादेश संख्या - 123/68-5-2020 दिनांक 17 मार्च 2020 ,बेसिक शिक्षा अनुभाग -5 के अनुसार जिले में कार्यरत, शिक्षक संकुलों का नवीनीकरण करने हेतु महानिदेशक महोदय से अनुमति प्राप्त कर आवश्यक कार्यवाही करने का निवेदन किया। 


🔶🔷🔷🔶🔷🔷🔶🔷🔷🔶



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें