गुरुवार, मार्च 28, 2024

PFMS सम्बंधित समस्याओं के निराकरण हेतु राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का प्रतिनिधिमंडल ने की बेसिक शिक्षा अधिकारी से मुलाकात

आज दिनांक 28-03-2024 को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का प्रतिनिधिमंडल जिला संयोजक जयशिव प्रताप चंद के

नेतृत्व में बीएसए महोदया से मिला। मुलाकात के दौरान PFMS के माध्यम से विभिन्न मदों में प्राप्त होने वाली धनराशि के प्रेषण में विसंगति तथा अनेक मदों का पैसा प्रेषित न होने के सम्बंध में अवगत कराया।

जिसमें प्रमुख रूप से शिक्षक संकुल, स्पोर्ट्स ग्रांट, को-लोकेटेड आंगनबाड़ी, माता उन्मुखीकरण टीएलएम प्रति छात्र, एफ0 एल0 एन0 और SEAS( FI duty) अन्य समस्त बकाया धनराशि जल्द से जल्द / यथासंभव आज ही प्रेषित करने का मांग किया गया। 

बीएसए महोदया ने बताया कि निरंतर कार्य चल रहा है, सर्वर का इश्यू बार बार आ रहा है तथा पटल सहायक को जल्द से जल्द ग्रांट प्रेषण हेतु निर्देश दिया।

इसके पश्चात टीम द्वारा विभिन्न ब्लॉक से आयी PFMS की समस्याओं का निस्तारण भी कराया।

उम्मीद है कि सर्वर पर बड़ा इशू नही आया तो सभी मुख्य ग्रांट कल तक प्रेषित हो जाएगा।


सादर-

जयशिव प्रताप चंद
जिला संयोजक

टीम राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ,

जनपद- देवरिया

🟢🟠🔴🟡🔵🟣🟣🔵🟡


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें