बुधवार, मार्च 20, 2024

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने वित्त एवं लेखाधिकारी महोदया से शिक्षकों की लंबित समस्याओं के निराकरण हेतु दिया ज्ञापन

आज दिनांक 20/03/2024 को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के ज़िला संयोजक जयशिव प्रताप चंद के नेतृत्व में शिक्षक

नेताओं का प्रतिनिधिमंडल,वित्त एवं लेखाधिकारी महोदया से मिला तथा उनसे जनपद के विभिन्न शिक्षक समस्याएं जो कि अत्यधिक दिनों से लंबित हैं उनके त्वरित निस्तारण हेतु अनुरोध किया, समस्याएँ निम्नवत हैं-

1. एन पी एस कटौती हर माह अद्यतन करने।

2. ⁠प्रान किट की अविलंब उपलब्धता। 

3. ⁠एन पी एस कटौती की विसंगतियों को दूर करने। 

4. ⁠जी पी एफ़ लेजर को अद्यतन करने। 

महोदया द्वारा संबंधित पटल सहायक को उक्त कार्यों के त्वरित निस्तारण हेतु निर्देशित किया। 


सादर-

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ,

जनपद-देवरिया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें