शुक्रवार, अगस्त 30, 2024

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने वित्त एवं लेखा अधिकारी को दिया ज्ञापन

 सम्मानित शिक्षक साथियों, आत्मीय अभिवादन!🙏🏼

आज राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला-संयोजक जयशिव प्रताप चंद अपनी कार्यकारिणी के साथ वित्त एवं लेखा
अधिकारी महोदय से मुलाकात मिले तथा निम्न वित्तीय समस्याओं के समाधान हेतु उनका ध्यान आकृष्ट कराया-

1. जनवरी व फरवरी 2024 के बकाया DA का भुगतान जल्द किया जाए।

2. शिक्षकों के बकाया एरियर का भुगतान हर माह की 15 तारीख तक करा दिया जाए।

3. एनपीएस अंशदान हरहाल प्रति माह क्रेडिट किया जाए।

4. अध्यापकों के छूटे या डिडक्ट हुए एनपीएस अंशदान को अद्यतन किया जाए।

5. सितंबर माह तक प्रान किट का वितरण सुनिश्चित किया जाए।

6. शिक्षकों के प्रार्थना पत्रों का निस्तारण प्राप्ति के दो सप्ताह के भीतर किया जाए।

7. कार्यालय में कार्यरत समस्त पटल सहायकों के नाम,उनके कार्य व मोबाइल नंबर संगठन को उपलब्ध कराए जाएं।

 

जिला संयोजक द्वारा वित्त एवं लेखाधिकारी महोदय को उक्त समस्याओं का ससमय समाधान न मिलने की दशा में निकट भविष्य में धरना/प्रदर्शन आयोजित करने हेतु भी अवगत कराया गया।


सादर-

टीम राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ,

जनपद-देवरिया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें