जनपद में बढ़ती गर्मी के दृष्टिगत आज राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ देवरिया के जिला संयोजक श्री जयशिव प्रताप चंद के नेतृत्व में बेसिक शिक्षा अधिकारी को
विद्यालयों के समय परिवर्तन हेतु ज्ञापन दिया। ज्ञापन के अनुसार-परिषदीय विद्यालयों में विद्यालय संचालन के वर्तमान समय में 1 अप्रैल 2023 प्रातः 8:00 बजे से अपराहन 2:00 बजे तक निर्धारित है। अधिकांश परिषदीय विद्यालय ग्रामीण क्षेत्रों में अवस्थित है ,जहां पिछले कुछ दिनों से दोपहर 12:00 बजे के बाद मौसम प्रतिकूल होता जा रहा है और गर्म हवाओं के साथ हमारा संपर्क अत्यधिक खुला स्वरूप है,जिसके चलते दोपहर बाद कक्षाओं के संचालन में काफी असुविधा हो रहा है,धूल भरे गर्म हवाओं वाले मौसम के कारण बच्चे भी दोपहर में ही विद्यालय से घर जाना चाह रहे हैं। ध्यातव्य है कि हीट वेव से बचाव हेतु,शिक्षा निदेशक बेसिक,उत्तर प्रदेश,लखनऊ महोदय ने दिनांक 28 मार्च 2023 को उत्तर प्रदेश हीट एक्शन प्लान के अंतर्गत कार्यवाही किए जाने के संबंध में निर्देश जारी किया है। अतः महोदय से अनुरोध है कि परिस्थितियों के अनुकूल प्राथमिक विद्यालय के संचालन को परिवर्तित कर सुबह 7 से 12:00 बजे तक किया जाए।
बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय ने आश्वासन दिया है कि इस दिशा में ईमानदारी से प्रयास किया जायेगा और जिलाधिकारी महोदय से अनुमति हेतु पत्राचार किया जायेगा।
प्रतिनिधिमंडल में नर्वदेश्वर मणि त्रिपाठी,विनय तिवारी,विवेक मिश्रा, सुमित तिवारी,आशुतोष नाथ तिवारी, ज्ञानेश यादव, देवेंद्र सिंह शिखर शिवम त्रिपाठी, अभिषेक जायसवाल,प्रमोद कुशवाहा,शशांक मिश्रा,सुनील यादव, राम बहादुर सिंह समेत कार्यकारिणी के विभिन्न सदस्य शामिल रहे।
♦️🔸🔹🔸🔹♦️🔸🔹🔸🔹♦️
टीम राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ
जनपद-देवरिया
शानदार टीम को हार्दिक शुभकामनाएं
जवाब देंहटाएं