आज दिनांक20/03/2024 को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के ज़िला संयोजक जयशिव प्रताप चंद के नेतृत्व में शिक्षक
नेताओं का प्रतिनिधिमंडल,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदया से मिला तथा उनसे जनपद के विभिन्न शिक्षक समस्याएं जोकि अत्यधिक दिनों से लंबित हैं उनके त्वरित निस्तारण हेतु अनुरोध किया, समस्याएँ निम्नवत हैं-1. शिक्षकों के प्रोन्नत वेतनमान का निर्धारण ।
2.जनपद के समस्त शिक्षकों की वरिष्ठता सूची का प्रकाशन ।
3. जी०पी०एफ० लेजर को अद्यतन कर सभी सम्बन्धित शिक्षकों को विभाग द्वारा लेखा पर्ची निर्गत किया जाए।
4. एफ० एल ०एन प्रशिक्षण लगभग पूर्ण होने के बाद भी शिक्षकों के खाते में धन प्रेषित करने की प्रक्रिया अद्यतन प्रारम्भ नहीं हुई है, ससमय धन प्रेषित किया जाए।
5. शासन के निर्देशानुसार हॉट कुक फुड योजना के अंतर्गत आंगनवाड़ी में अध्ययनरत छात्रों को मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है, इसके सम्बन्ध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए जाएं।
6. कतिपय डायट मेंटर्स के द्वारा सुपरविजन के दौरान अध्यापकों के साथ अमर्यादित व्यवहार किया जा रहा है, इस पर तत्काल रोक लगाई जाए।
7. जनपद के कतिपय विद्यालयों में कंपोजिट ग्रांट व की 50% धनराशि अद्यतन प्रेषित नही की गई है उक्त विद्यालयों में धनराशि प्रेषित किया जाए तथा समस्त विद्यालयों में कंपोजिट ग्रांट के द्वितीय चरण की धनराशि का समय से प्रेषण किया जाए।
इसके अलावा SMC के विभिन्न मद की प्रदेश द्वारा प्रेषित लिमिट की धनराशि को भी समय से खातों में भुगतान किया जाए।
8. शिक्षक संकुलों को विगत दो वर्ष से मानदेय अप्राप्त है जबकि उनके द्वारा नियमित रूप से अपने दायित्वों का निर्वहन किया जा रहा है, शिक्षक संकुलों का मानदेय प्रेषित किया जाए। इस वित्तीय वर्ष किसी भी स्थिति में शिक्षक संकुल का मानदेय प्रेषित किया जाए।
9. 31 मार्च 2024 को सेवानिवृत होने वाले अध्यापकों की पत्रावलियों का प्रेषण कर उनके देयकों का यथाशीघ्र भुगतान किया जाए।
10. बच्चों को प्रगति कार्ड उपलब्ध कराया जाए।
11. गैर मान्यता व मानक विहीन प्राइवेट विद्यालयों पर नकेल कसी जाए।
♦ साथ ही साथ 26 मार्च को होली अवकाश हेतु,ज़िलाधिकारी सर को संबोधित ज्ञापन भी महोदया को दिया गया।
महोदया द्वारा उक्त बिंदुओं का संज्ञान ग्रहण कर समस्या निस्तारण के संबंध में आवश्यक एवं प्रभावी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया।
सादर-
टीम राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ,
जनपद-देवरिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें