शुक्रवार, अप्रैल 28, 2023

वीडियो कॉल द्वारा निरीक्षण के विरोध में उपमुख्यमंत्री को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने दिया ज्ञापन

आज दिनांक 28 अप्रैल 2023 को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ देवरिया की जिला इकाई ने, जिला संयोजक जयशिव प्रताप चन्द के नेतृत्व में परिषदीय विद्यालयों के अध्यापकों का जनपद स्तर पर मूल्यांकन प्रकोष्ठ के द्वारा वीडियो कालिंग से निरीक्षण और मूल्यांकन वाले आदेश को रद्द करने के संबंध में  प्रदेश के उप मुख्यमंत्री माननीय ब्रजेश पाठक को एक ज्ञापन सौंपा। 

जिला संयोजक जयशिव प्रताप चन्द ने कहा कि यह आदेश शिक्षकों के निजता का हनन करने वाला विशेष तौर पर महिला शिक्षिकाओं का, और समाज में शिक्षकों की छवि को धूमिल करने वाला है। उन्होंने ने कहा कि विभाग द्वारा पूर्व से ही विभिन्न अधिकारियों द्वारा, ऐप एवं निरीक्षण के अनेकों माध्यमों द्वारा बेसिक शिक्षा परिषद के अध्यापकों का निरंतर निरीक्षण किया जा रहा है ऐसे में वीडियो कॉलिंग से निरीक्षण करना उनकी निष्ठा और प्रतिष्ठा दोनों पर प्रश्नचिन्ह उठाने जैसा है । प्रत्येक शिक्षक के पास कैमरा और इंटरनेट के साथ मोबाइल उपलब्ध नहीं है। ऐसे में इस आदेश का अनुपालन व्यवहारिक नहीं है। साथ ही विभाग द्वारा शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को कोई भी मोबाइल सीयूजी नंबर या इंटरनेट हेतु अतिरिक्त धनराशि उपलब्ध नहीं कराई जाती है अतः ऐसे में शिक्षकों के व्यक्तिगत संसाधनों द्वारा विभागीय कार्य लेना न्याय संगत नहीं है।  वीडियो काल द्वारा निरीक्षण की स्थिति में साइबर अपराधी इसका फायदा उठाकर ऐसे वीडियो का दुरूपयोग कर सकते हैं।  महानिदेशक स्कूली शिक्षा ने विभिन्न मंचों से बेसिक शिक्षा परिषद के गुणवत्तापूर्ण शिक्षण को रेखांकित किया है। ऐसी स्थिति में वीडियो कॉल कर निरीक्षण अनावश्यक प्रतीत होता है।  

ज्ञापन सौंपने वालों में अशोक तिवारी, सत्य प्रकाश, आशुतोष नाथ तिवारी,आशुतोष अमन, अविनाश, राम बहादुर सिंह, सुनील यादव, सतीश चन्द्र, अमरेन्द्र कुशवाहा, माखन प्रसाद आदि महासंघ के शिक्षक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

टीम राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ,देवरिया।

सोमवार, अप्रैल 24, 2023

फल दूध वितरण में अनियमितता हेतु प्रधानाध्यापक पर एकतरफा कार्यवाही के विरोध में महासंघ ने दिया ज्ञापन

आज दिनांक 24/04/2023 को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का प्रतिनिधिमंडल, ज़िला संयोजक -श्री जयशिव प्रताप चंद के नेतृत्व में,ज़िला बेसिक शिक्षाधिकारी से मिला। 

और निम्न महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर ज्ञापन के माध्यम से महासंघ की माँग रखी-

1) दिनांक 13 अप्रैल 2023 को बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा विकासखंड बैतालपुर और रामपुर कारखाना के पांच विद्यालयों का शिक्षण अवधि के बाद (2:25 PM)के  निरीक्षण में अनुपस्थत शिक्षकों/ शिक्षिकाओं के वेतन कटौती को अवमुक्त कराना। 


2) अनेक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों / प्रभारी प्रधानाध्यापकों फल एवं दूध का वितरण ना किए जाने का दोषी मानते हुए उनका माह अप्रैल 2023 का वेतन बाधित किए जाने का आदेश किया जाना,जबकि लगभग सभी विद्यालयों में फल एवं दूध का वितरण ग्राम प्रधानों द्वारा किया जाता है। ऐसे प्रधानाध्यापकों को दोषमुक्त करते हुए उनका वेतन बहाल कराना। 


3) मान्यता विहीन प्राइवेट विद्यालयों के कारण परिषदीय विद्यालयों में नामांकन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।नामांकन लक्ष्य की प्राप्ति हेतु विभाग द्वारा ऐसे मान्यता विहीन प्राइवेट विद्यालयों के विरुद्ध अभियान चलाया जाना तत्काल आवश्यक है।


4) प्रेरणा पोर्टल और यू डायस प्लस पर विद्यालय के बच्चों के संबंध में विभिन्न प्रकार के विवरण बहुत जटिल है। इन विवरणों को विभाग,शिक्षकों से ऑफलाइन लेकर के अपने ऑपरेटरों के द्वारा फीड कराये।


5) नगरीय निकाय निर्वाचन में जिन शिक्षिकाओं की ड्यूटी लगाई गई है, उनमें से अनेक को विभिन्न कारणों से ड्यूटी कर पाने में काफी कठिनाई हो रही है । ऐसी शिक्षिकाओं के प्रत्यावेदन पर सहानुभूति पूर्वक विचार किया जाए। 


6) सेवानिवृत्ति के बीस दिन बाद भी अभी जिले सेवानिवृत्त शिक्षकों कि पेंशन पत्रावली एवं देयक का भुगतान नहीं किया गया है जो अनुचित है। सलेमपुर ब्लॉक के सेवानिवृत्त 4 शिक्षकों का सर्विस बुक आज तक उपलब्ध ना हो पाने के कारण उनकी पेंशन पत्रावली तैयार नहीं हो पाना। 


7) भटनी और तरकुलवा ब्लॉक के विद्यालय पर सिलेंडर द्वारा आग लगने से कुल 3 रसोईया बुरी तरह जल गई हैं। विभाग द्वारा उनके उपचार और दवा हेतु उचित व्यवस्था अथवा आर्थिक सहयोग की अपेक्षा।


8) महोदय जनपद में कार्यरत शिक्षक संकुलों द्वारा अनवरत 2 वर्ष से अधिक समय से सेवा लिया जा रहा है जो की नियमसंगत नहीं है अतः तत्कालीन अपर मुख्य सचिव के शासनादेश संख्या - 123/68-5-2020 दिनांक 17 मार्च 2020 ,बेसिक शिक्षा अनुभाग -5 के अनुसार जिले में कार्यरत, शिक्षक संकुलों का नवीनीकरण करने हेतु महानिदेशक महोदय से अनुमति प्राप्त कर आवश्यक कार्यवाही करने का निवेदन किया। 


🔶🔷🔷🔶🔷🔷🔶🔷🔷🔶



बुधवार, अप्रैल 19, 2023

प्रभारी जिलाधिकारी के निर्देश पर भीषण गर्मी व धूप के कारण देवरिया के विद्यालयों का समय बदला

देवरिया, बेसिक शिक्षा विभाग ने गर्मी, तेज धूप और
तापमान में वृद्धि के चलते कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों का समय बदल दिया है। अब यह स्‍कूल प्रातः 7 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक ही खुलेंगे।
भीषण गर्मी व धूप के चलते बदला गया समय
मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में भीषण गर्मी व धूप के दृष्टिगत जनपद में बेसिक शिक्षा के अन्तर्गत संचालित समस्त परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों, उच्च प्राथमिक विद्यालयों, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त विद्यालयों, (कक्षा 01 से 08 तक) 19 अप्रैल से अग्रिम आदेश तक प्रातः 7 से दोपहर 12:30 बजे तक संचालित किया जायेगा।

उक्त आदेश का कड़ाई से हो अनुपालन

बीएसए हरिश्चंद्र नाथ ने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।       
        प्रचंड गर्मी के दृष्टिगत राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने मुख्य विकास अधिकारी/ प्रभारी जिलाधिकारी एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन देकर विद्यालयों के समय परिवर्तन के लिए आग्रह किया था।

सोमवार, अप्रैल 17, 2023

देवरिया जनपद के परिषदीय विद्यालयों के समय परिवर्तन हेतु राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने प्रभारी ज़िलाधिकारी को दिया ज्ञापन

जनपद में तेज धूप,बढ़ते तापमान व लू के दृष्टिगत आज राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ देवरिया के जिला संयोजक श्री जयशिव प्रताप चंद के नेतृत्व में जिलाधिकारी महोदय के चार्ज पर रहे मुख्य विकास अधिकरी महोदय को विद्यालयों के समय परिवर्तन हेतु ज्ञापन दिया। 

इससे पूर्व में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्रक सौंप कर विद्यालय अवधि में परिवर्तन की मांग की गई थी किंतु अब तक इस संबंध में कोई सूचना/आदेश न आने के कारण राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने सीधे जिलाधिकारी महोदय को विद्यालय संचालन में आ रही समस्या व विद्यालयी परिवेश में छात्रों के स्वास्थ्य व सुरक्षा के दृष्टिगत चुनौतियों से अवगत कराते हुए समय परिवर्तन की मांग की है।

 ध्यातव्य है कि हीट वेब  से बचाव हेतु,शिक्षा निदेशक बेसिक,उत्तर प्रदेश,लखनऊ महोदय ने दिनांक 28 मार्च 2023 को उत्तर प्रदेश हीट एक्शन प्लान के अंतर्गत कार्यवाही किए जाने के संबंध में निर्देश जारी किया है। साथ ही जिलाधिकारी महोदय द्वारा भी पूर्व में हीट वेब तथा लू से बचने हेतु दिशा-निर्देश सोशल मीडिया द्वारा प्रसारित किया गया था।

इसी क्रम में जिलाधिकारी महोदय से परिस्थितियों के अनुकूल प्राथमिक विद्यालय के संचालन को परिवर्तित कर सुबह 7.00 से 12:00 बजे तक करने का आग्रह किया गया।

प्रतिनिधिमंडल में अशोक तिवारी, नर्वदेश्वर मणि त्रिपाठी,विवेक मिश्रा,सत्य प्रकाश त्रिपाठी ,अभिषेक जायसवाल,शशांक मिश्रा आशुतोष नाथ तिवारी ,ज्ञानेश यादव, शिखर शिवम त्रिपाठी, आशुतोष चतुर्वेदी समेत कार्यकारिणी के विभिन्न सदस्य शामिल रहे।   

♦️🔸🔹🔸🔹♦️🔸🔹🔸🔹♦️   

टीम राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ
जनपद देवरिया

मंगलवार, अप्रैल 11, 2023

केंद्र सरकार ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती को राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया

अंबेडकर जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया गया है।
केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय अवकाश घोषित करते हुए कहा है कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती पर छुट्टी देशभर में छुट्टी रहेगी। 11 अप्रैल 2023 को भारतीय राजपत्र में जारी जारी सूचना के अनुसार भारत सरकार द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर 14 अप्रैल को पूरे भारत देश में अवकाश घोषित किया गया है।

अग्रिम आयकर कटौती की आपत्तियों के सम्बन्ध में वित्त एवं लेखाधिकारी को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने दिया ज्ञापन

 राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला संयोजक जयशिव प्रताप चंद के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने आज वित्त एवं लेखाधिकारी देवरिया से मुलाकात करके वेतन एवं कटौती संबंधी अध्यापकों के मुद्दे पर विमर्श किया एवं ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के बिंदुओं में

1) शिक्षकों के वेतन से हो रही अग्रिम आयकर कटौती को एक निश्चित वेतनमान को ध्यान में रखते हुए ,होम लोन और अन्य मदो के दृष्टिगत कम से कम कटौती करने की मांग की गई। 

     वित्त एवं लेखा अधिकारी ने इस पर विचार कर सकारात्मक कार्यवाही की बात कही साथ ही साथ उन्होंने यह कहा कि जिन लोगों का होम लोन चल रहा है वह एक आवेदन पत्र देकर उस कटौती को बंद करा सकते हैं। । 

2) शासन स्तर से रोक के बावजूद 2014 के बाद अगस्त 2022 तक जिन शिक्षकों का जीआईएस कटौती विभाग द्वारा किया गया है ,उसके संबंध में लेखा अधिकारी महोदय द्वारा बताया गया कि कार्यालय द्वारा पूर्व में ही विभाग एवं शासन में उच्च स्तर पर पत्राचार किया जा चुका है।

3) नगर पालिका क्षेत्र के नए परिसीमन के उपरांत विस्तारित परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाली स्कूलों के शिक्षकों एवं कार्मिकों के लिए नगरीय आवासीय भत्ता दिए जाने के संबंध में बताया गया कि इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा तहसील प्रशासन को पत्राचार किया जाना है ,तत्पश्चात अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

4) पिछले वित्तीय वर्ष में बकाया देयकों के भुगतान की बात कही गई इस पर वित्त एवं लेखाधिकारी ने कहा कि शासन से बजट आते ही सभी देयकों का निस्तारण प्राथमिकता पर किया जाएगा। इन देयको के संबंध में आवश्यक कार्यवाही की जा चुकी है।

प्रतिनिधिमंडल में विवेक मिश्रा, नर्वदेश्वर तिवारी ,विनय तिवारी, देवेन्द्र कुमार सिंह, प्रमोद कुशवाहा ,आशुतोष नाथ तिवारी, शशांक मिश्र, शिखर शिवम्, अभिषेक जायसवाल, सुनीत तिवारी, सुनील यादव आदि मौजूद रहे।

परिषदीय विद्यालयों के समय परिवर्तन हेतु,राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने दिया ज्ञापन

जनपद में बढ़ती गर्मी के दृष्टिगत आज राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ देवरिया के जिला संयोजक श्री जयशिव प्रताप चंद के नेतृत्व में बेसिक शिक्षा अधिकारी को विद्यालयों के समय परिवर्तन हेतु ज्ञापन दिया।   ज्ञापन के अनुसार-परिषदीय  विद्यालयों में विद्यालय संचालन के वर्तमान समय में 1 अप्रैल 2023 प्रातः 8:00 बजे से अपराहन 2:00 बजे तक निर्धारित है। अधिकांश परिषदीय  विद्यालय ग्रामीण क्षेत्रों में अवस्थित है ,जहां पिछले कुछ दिनों से दोपहर 12:00 बजे के बाद मौसम प्रतिकूल होता जा रहा है और गर्म हवाओं के साथ हमारा संपर्क अत्यधिक खुला स्वरूप है,जिसके चलते दोपहर बाद कक्षाओं के संचालन में काफी असुविधा हो रहा है,धूल भरे गर्म हवाओं वाले मौसम के कारण बच्चे भी दोपहर में ही विद्यालय से घर जाना चाह रहे हैं। ध्यातव्य है कि हीट वेव से बचाव हेतु,शिक्षा निदेशक बेसिक,उत्तर प्रदेश,लखनऊ महोदय ने दिनांक 28 मार्च 2023 को उत्तर प्रदेश हीट एक्शन प्लान के अंतर्गत कार्यवाही किए जाने के संबंध में निर्देश जारी किया है। अतः महोदय से अनुरोध है कि परिस्थितियों के अनुकूल  प्राथमिक विद्यालय के संचालन को परिवर्तित कर सुबह 7 से  12:00 बजे तक किया जाए। 

बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय  ने आश्वासन दिया है कि इस  दिशा में ईमानदारी से प्रयास किया जायेगा और जिलाधिकारी महोदय से अनुमति हेतु पत्राचार किया जायेगा।           

प्रतिनिधिमंडल में नर्वदेश्वर मणि त्रिपाठी,विनय तिवारी,विवेक मिश्रा, सुमित तिवारी,आशुतोष नाथ तिवारी, ज्ञानेश यादव, देवेंद्र सिंह शिखर शिवम त्रिपाठी, अभिषेक जायसवाल,प्रमोद कुशवाहा,शशांक मिश्रा,सुनील यादव, राम बहादुर सिंह समेत कार्यकारिणी के विभिन्न सदस्य शामिल रहे।   

♦️🔸🔹🔸🔹♦️🔸🔹🔸🔹♦️   

टीम राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ
जनपद
-देवरिया

सोमवार, अप्रैल 10, 2023

ब्लॉक कार्यकारिणी का हुआ गठन, देवेन्द्र सिंह बने राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के बरहज ब्लॉक के संयोजक

 बरहज (देवरिया), सोमवार को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की ब्लॉक बरहज इकाई के कार्यकारिणी का गठन बीआरसी परिसर में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला संयोजक जयशिव प्रताप चन्द की अध्यक्षता में किया गया । जहां देवेंद्र सिंह को ब्लॉक संयोजक तथा अमृता मिश्रा, अजय यादव व अमरेश तिवारी को सह-संयोजक, हनुमान गोंड को ब्लाक मीडिया प्रभारी एवं प्रत्युष राय को सदस्यता प्रमुख के पद पर  मनोनीत किया गया। इस अवसर पर जिला संयोजक जयशिव प्रताप चन्द ने कहा कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने स्वतः संज्ञान लेते हुए शिक्षक हित के मुद्दों पर कार्य किया है। वर्तमान समय में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ शिक्षा एवं शिक्षक हित में देश का सर्वप्रमुख शिक्षक संगठन है और प्रदेश के प्राथमिक संवर्ग में यह मजबूती से अपने आप को स्थापित कर चुका है।

  युवा शिक्षक नेता विवेक मिश्र ने कहा कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ सदैव यह निश्चित करेगा कि एक आम शिक्षक की समस्या अब राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की समस्या होगी। नर्वदेश्वर मणि त्रिपाठी ने कहा कि जिले में शिक्षक समस्याओं के त्वरित और प्रभावी समाधान के लिए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की सभी ब्लॉक इकाईयों का गठन एवं सक्रियता आवश्यक है। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ शिक्षकों के सामान्य समस्याओं के समाधान के साथ ही यह भी सुनिश्चित करेगा कि उनका किसी भी स्तर पर शोषण न होने पाएं। इसके लिए जिले के साथ ही ब्लाक इकाईयों का सक्रिय एवं मजबूत रहना आवश्यक है। ज्ञानेश यादव ने कहा कि शिक्षकों के हित में महासंघ द्वारा किए जा रहे कार्यों के कारण जनपद में शिक्षकों का उसके प्रति निरंतर विश्वास बढ़ रहा है। कार्यक्रम में देवरिया सदर, बैतालपुर, भलुअनी व रुद्रपुर ब्लॉक के पदाधिकारीगण एवं जिला कोर कमेटी के पदाधिकारी भी मौजूद थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री आशुतोष चतुर्वेदी ने कहा की राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ सभी शिक्षकों को साथ लेकर उनकी समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु कटिबद्ध है। शशांक  मिश्रा ने कार्यकारिणी के सभी सदस्यों के शिक्षक हित में सदैव उपलब्ध रहते हुए शिक्षक राजनीति को एक नया आयाम देने की  बात कही। कार्यक्रम का संचालन श्री आशुतोष नाथ तिवारी ने किया।


 इस अवसर पर शिक्षामित्र संघ के अध्यक्ष रविन्द्र पाल, अनुदेशक संघ के अध्यक्ष कृष्णमोहन पाण्डेय, सत्यप्रकाश मणि, विशाल राय, शिखर शिवम त्रिपाठी, प्रशांत जायसवाल, उपेंद्र सिंह, दुर्गेश्वर मिश्रा, माखन प्रसाद, शशांक मिश्र, जितेंद्र साहू, सत्यप्रकाश शर्मा, वागीश दत्त मिश्रा, मनोज मिश्र, बृजेश द्विवेदी, प्रमोद कुशवाहा, शशिभूषण चौबे, रणविजय सिंह, सतीश चन्द्र,सगीर अहमद, राहुल तिवारी, आशुतोष चतुर्वेदी, अभिषेक जायसवाल, रजनीकांत त्रिपाठी, मारकंडेय मिश्र, अमरेंद्र कुशवाहा, दीपक जायसवाल, चंद्र प्रकाश मिश्रा, शशिभूषण पाठक, दुर्गेश उपाध्याय, दीपक गुप्ता, नन्हे सिंह, सुजीत सिंह,नौशाद अहमद, कृतमुख पाण्डेय, दिनेश जायसवाल, शैलेन्द्र सिंह, हेमंत दीक्षित, आनंद वर्मा, दीपक प्रजापति, शैलेश सिंह, गीता मिश्रा, रीना जायसवाल, सारिका जायसवाल, अंजू सिंह , ज्ञानेंद्र सिंह, दुर्गा जी, अमित सिंह, राकेश प्रसाद, दिव्येश यादव, अजय सिंह सहित सैकड़ों शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

गुरुवार, अप्रैल 06, 2023

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की ब्लॉग वेबसाइट का हुआ अनावरण

आज दिनांक 06 अप्रैल 2023 को ब्लॉक संसाधन केंद्र देवरिया सदर के प्रांगण में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के ब्लॉग वेबसाइट का अनावरण जिला संयोजक जयशिव प्रताप चंद के कर कमलों से हुआ। इस अवसर पर जिले के विभिन्न ब्लॉक की कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की वेबसाइट के सूत्रधार रहे आशुतोष नाथ तिवारी ने सर्वप्रथम ब्लॉग वेबसाइट की आवश्यकता व उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ से अब जुड़ना और अपनी बात पहुँचाना सिर्फ एक क्लिक की दूरी पर है। इसके पश्चात जिला संयोजक जयशिव प्रताप चंद द्वारा इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से वेबसाइट का अनावरण किया। जिसे राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा फेसबुक लाइव द्वारा सोशल मीडिया पर प्रसारित किया गया। 

जिला संयोजक जयशिव प्रताप चंद ने कहा कि आज का दिन राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के लिए ऐतिहासिक दिन है। उन्होंने कहा कि शिक्षक संगठन के रूप में हमारा संघ नित नवीन प्रयास कर रहा है।युवाओं का जोश और अनुभवी शिक्षकों के अनुभव से राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का कारवां उत्तरोत्तर प्रगति कर रहा है। विवेक मिश्रा ने कहा कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा निर्मित वेबसाइट एक मील का पत्थर साबित होगी। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा सदैव सकारात्मकता के साथ शिक्षक हितों के लिए कार्य करता रहेगा।

इस कार्यक्रम के दौरान विनय तिवारी, मदन पटेल,सत्यप्रकाश त्रिपाठी,जितेंद्र साहू, संजय पांडेय, उपेंद्र सिंह, सुधांशु शर्मा, शशांक मिश्र, शिखर शिवम, वागीश दत्त, दुर्गेश यादव, प्रशांत, रजनीकांत, आशुतोष चतुर्वेदी आदि ने संबोधित किया।कार्यक्रम का संचालन नर्वदेश्वर मणि त्रिपाठी ने किया।

इस कार्यक्रम में देवेंद्र सिंह, पुनीत कुमार, शशिभूषण, मनीष सिंह, अभयेंद्र कुमार, नवनीत कुमार, तेज प्रताप आदि उपस्थित रहे।


सादर,

टीम- राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ,

जनपद-देवरिया।



सोमवार, अप्रैल 03, 2023

मार्च माह के वेतन के सम्बन्ध में वित्त एवं लेखाधिकारी से वार्ता

आज दिनाँक 03-04-2023 को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का प्रतिनिधि मंडल जिला संयोजक जयशिव प्रताप चन्द के नेतृत्व में वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा से मिला। 

मुलाकात के दौरान माह मार्च का वेतन विलम्ब होने पर चर्चा की गयी। लेखाधिकारी महोदय ने बताया कि एडवांस इनकम टैक्स स्लैब की फीडिंग के कारण वेतन में विलम्ब हो रहा है, फीडिंग सम्बन्धी आदेश आज ही सभी ब्लॉकों को प्रेषित किए गये हैं। जिसके कारण वेतन विलंब से आएगा। 

लेखाधिकारी महोदय की उक्त बातों से महासंघ ने असहमति जताते हुए,प्रत्येक दशा में 5 अप्रैल तक ब्लॉकों से फीडिंग कराते हुए,आगामी कार्य दिवसों में (10 अप्रैल के पूर्व)  वेतन भुगतान कराने हेतु लेखाधिकारी महोदय से आग्रह किया। जिस पर महोदय द्वारा यथाशीघ्र वेतन भुगतान करने का भरोसा दिया गया। 

टीम राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ,
देवरिया।